Pankaj Dheer Funeral: एक्टर पंकज धीर के अंतिम संस्कार की रस्म शुरू हो गई है. सोशल मीडिया पर पंकज धीर के अंतिम संस्कार के वीडियो भी सामने आने लगे हैं. ‘महाभारत’ के कर्ण को अंतिम बार देखकर अब फैंस भी अपने आंसू रोक नहीं पाएंगे. जिस एक्टर के डायलॉग्स सुनकर लोग कांप उठते थे, आज वो शांत हो गए हैं. उनका बेजान शरीर बेटा अर्थी पर उठाए शमशान लेकर जाता हुआ नजर आ रहा है. ये वीडियो फैंस के दिलों को चीरता हुआ नजर आ रहा है.
यह भी पढ़ें: ‘जो जाता है जाने दो…’, क्या Pankaj Dheer की मौत का बेटे Nikitin Dheer को पहले ही था अंदेशा? पोस्ट से मिला संकेत
अंतिम यात्रा पर निकले पंकज धीर
सबसे पहले एक वीडियो सामने आया, जिसमें पंकज धीर का पार्थिव शरीर एम्बुलेंस में दिखाई दे रहा है. अपने पिता के शव के पास निकितिन धीर बैठे हुए हैं. इस वीडियो में निकितिन धीर खोए हुए नजर आ रहे हैं. इसके बाद एक और वीडियो सामने आया है, जो किसी को भी रुलाने के लिए काफी है. निकितिन धीर अपने पिता की अर्थी को कंधा दे रहे हैं. एक तरफ से अर्थी को एक्टर कुशाल टंडन ने पकड़ा हुआ है. वो दोस्ती का फर्ज निभाते हुए निकितिन धीर के दुख में उनके साथ खड़े हैं. निकितिन धीर के चेहरे पर मायूसी साफ नजर आ रही है. पंकज धीर के निधन से उनके बेटे का क्या हाल हो गया है, वो आप इस वीडियो में देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Pankaj Dheer के नाम पर बने 2 मंदिर, 8 फीट ऊंची मूर्ति बनाकर एक्टर की लोग करते थे पूजा
निकितिन धीर को संभालते दिखे सलमान खान
पंकज धीर के अंतिम संस्कार में बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान भी पहुंचे हैं. सलमान खान को टाइट सिक्योरिटी के साथ पंकज धीर के अंतिम संस्कार में देखा जा सकता है. सलमान खान ग्रीन शर्ट और ब्लू जीन्स में दिखाई दे रहे हैं. सलमान खान ने पहुंचते ही पंकज धीर के बेटे निकितिन धीर को प्यार से गले लगाया है. सलमान इस दुखद घड़ी में निकितिन को सांत्वना देते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसा लग रहा है जैसे निकितिन बेहद भावुक हैं और सलमान खान उन्हें संभाल रहे हैं. निकितिन के बाद सलमान ने एक-एक करके वहां खड़े और भी बॉलीवुड एक्टर्स को गले लगाकर उनसे ये दुख बांटा है.
#WATCH | Salman Khan Attends Pankaj Dheer's Funeral With Tight Security In Mumbai, Comforts Grieving Nikitin Dheer With Hug#PankajDheerDeath #SalmanKhan #Mumbai #PankajDheer #NikitinDheer pic.twitter.com/a2da8nh6y7
— Free Press Journal (@fpjindia) October 15, 2025
सलमान खान ने अंतिम संस्कार में सबको लगाया गले
पंकज धीर के अंतिम संस्कार में सलमान खान के अलावा शाहबाज खान, अर्जुन और मुकेश ऋषि भी दिखाई दिए हैं. ये तीनों ही बॉलीवुड के जाने-माने विलेन रहे हैं. इन तीनों को भी भाईजान ने बेहद प्यार से गले लगाया है. अब इस वीडियो को देखकर फैंस भी इमोशनल हो रहे हैं. साथ ही सलमान खान की तारीफ भी कर रहे हैं कि वो सुपरस्टार होकर भी किसी के दुख में शामिल होकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दे रहे हैं.