---विज्ञापन---

War 2 से Kiara Advani का बोल्ड लुक वायरल, यूजर्स बोले-दीपिका पादुकोण से बेहतर…

वॉर 2 के टीजर में कियारा आडवाणी का बिकिनी सीन चर्चा का विषय बन गया है। नेटिज़ेंस ने कियारा के बिकिनी लुक की तुलना पठान में दीपिका पादुकोण के बिकिनी अवतार से करना शुरू कर दिया है।

kiara-deepika
kiara-deepika

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीर स्टारर वॉर 2 का टीजर आ चुकी है, जिसने आते ही इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। ऋतिक और जूनियर एनटीआर के एक्शन अवतार देखने को मिला है, लेकिन उसके अलावा एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने लोगों के ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। इंटरनेट पर कियारा का बिकिनी लुक चर्चा का विषय बन गया है और हर तरफ बस उसी की बात हो रही है। इतना ही नहीं लोगों ने तो सोशल मीडिया पर कियारा के लुक की तुलना ‘पठान’ में दीपिका पादुकोण के बिकिनी लुक से करना शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें: क्या सिंगर की वजह से टूटी Iraivan एक्टर की 15 साल की शादी? पत्नी आरती का फूटा गुस्सा

कियारा आडवाणी का सबसे बोल्ड लुक

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का पहली बार इतना हॉट लुक दर्शकों को देखने को मिला है। कियारा की वॉर 2 टीजर में छोटी-सी झलक दिखी, मगर वो टीजर की हाईलाइट बन गई हैं। टीजर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और कियारा की खासतौर पर बात हो रही है और लोग तारीफ भी कर रहे हैं।

दीपिका पादुकोण से हो रही तुलना

कियारा आडवाणी के लुक की सबसे ज्यादा तुलना दीपिका पादुकोण से हो रही है, क्योंकि साल 2023 में आई फिल्म पठान में दीपिका ने भी इसी तरह अपने बिकिनी लुक से सबको चौंका दिया था। हालांकि दीपिका की बिकिनी पर तो काफी बवाल भी हुआ था, क्योंकि उन्होंने बेशरम गाने में भगवा रंग की मोनोकनी जो पहनी थी। कियारा और दीपिका दोनों ने ही एक्शन थ्रिलर फिल्म में ही अपनी बोल्डनेस का तड़का लगाया है और दोनों की अंदाज भी एकजैसा लग रहा है।

दीपिका-कियारा किसका लुक बेस्ट?

कियारा आडवाणी और दीपिका पादुकोण के बिकिनी लुक की तुलना भले ही लोग कर रहे हैं, लेकिन उनका मानना है कि दीपिका से कई गुना बेहतर इस लुक में कियारा लग रही हैं। एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा, ‘वॉर 2 का टीजर देखकर ऐसा लग रहा है कि कियारा आडवाणी अपनी हॉट अदाओं से दीपिका पादुकोण से आगे निकल गई हैं, पहले रणवीर सिंह थे, अब सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​की बारी है। और लगता है सेंसर बोर्ड सो रहा है।’दूसरे यूजर ने कहा, ‘मेरी राय में ‘वॉर 2’ में कियारा आडवाणी ‘पठान’ में दीपिका पादुकोण से ज़्यादा हॉट हैं।’तीसरे यूजर ने बोला, ‘कियारा आडवाणी ओवररेटेड दीपिका पादुकोण से कहीं बेहतर दिखती हैं। दीपिका का फिगर मर्दाना दिखता है…कियारा एक ही समय में हॉट, सेक्सी, आकर्षक खूबसूरत और क्यूट दिखती हैं।’

यह भी पढ़ें: Harnaaz Sandhu का बदला हुलिया, ट्रांसफॉर्मेशन देख चौंके लोग, कर रहे ट्रोल

 

 

 

 

First published on: May 20, 2025 07:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.