Kapil Sharma Cafe Firing: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने हाल ही में 3 दिन पहले कनाडा में कैप्स नाम का कैफे खोला। वहीं बीते दिन उनके नए नवेले कैफे पर ताबड़तोड़ फायरिंग चलने की घटना सामने आई है। सोशल मीडिया पर फायरिंग का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। वहीं अब इस हमले की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लाडी ने ली है। हालांकि इस घटना में किसी को कोई चोट लगने की खबर सामने नहीं आई है। तो चलिए आपको भी बताते हैं आखिर ये हरजीत सिंह लाडी कौन है और इसने कपिल शर्मा के कैफे पर गोलियां क्यों चलवाई है?
यह भी पढ़ें: Ananya से ब्रेकअप के बाद Aditya Roy Kapur को मिला नया प्यार? लेटेस्ट पोस्ट में दिखी ‘मिस्ट्री गर्ल’ की झलक
कैफे पर 9 राउंड किए फायर
कपिल ने तीन दिन पहले ही अपना कैफे खोला था। साथ ही सोशल मीडिया पर भी इसकी वीडियो शेयर की थी। वहीं अब सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें कार में बैठा एक व्यक्ति कपिल के इस कैफे पर ताबड़तोड़ गोलियां चला रहा है। इस व्यक्ति ने एक या दो नहीं बल्कि तकरीबन 9 राउंड फायर किए। जिसके बाद सोशल मीडिया पर भी खलबली मच गई।
#BREAKING: Khalistani terrorists attack Comedian Kapil Sharma’s Kap’s Cafe in Surrey, Canada. Designated Khalistani terror group Babbar Khalsa International’s Harjit Singh Laddi claims responsibility. More details are awaited. Video: @RiteshLakhiCA
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) July 10, 2025
क्यों चलवाई गोलियां?
हरजीत सिंह लाडी ने इसकी जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि वो कपिल से माफी मंगवाना चाहता है। खालिस्तानी आतंकी ने कहा कि कपिल ने निहंग सिंहों पर मजाकिया टिप्पणी की थी। इससे वो नाराज हो गया था। वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर हरजीत सिंह और तूफान सिंह ने कपिल शर्मा को माफी मांगने के लिए कहा है। साथ ही ये भी कहा है कि अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो इसका अंजाम बुरा हो सकता है।
कौन है हरजीत सिंह लाडी?
बता दें हरजीत सिंह लाडी एक खालिस्तानी आतंकी है। पिछले साल विश्व हिंदू परिषद नेता विकास प्रभाकर की हत्या के आरोप में एनआईए ने उसे मोस्ट वॉन्टेड आतंकी घोषित किया हुआ है। हत्या के साथ-साथ इस पर पंजाब में हिंसा हमलों की साजिश रचने का भी आरोप है। साथ ही इस आतंकी पर 10 लाख रुपयों का इनाम भी रखा गया है। हरजीत बब्बर खालसा इंटरनेशनल से भी जुड़ा हुआ है। अब पुलिस इसकी तलाश में और ज्यादा सक्रिय हो गई है।
यह भी पढ़ें: Jurassic World Rebirth की कमाई में 7वें दिन आई गिरावट, Metro In Dino का भी जान लें हाल