बॉलीवुड की कई ऐसी एक्टर्स हैं जो इंडस्ट्री में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। इसके बाद भी आज वो काफी अमीर हैं। आज हम जिस एक्ट्रेस की बात करने जा रहे हैं वो इकलौती ऐसी एक्ट्रेस हैं जिनके पास प्राइवेट आइलैंड है। बॉलीवुड में 10 से ज्यादा फिल्में देने के बाद भी वो काफी अमीर हैं। एक्ट्रेस ने इस प्राइवेट आइलैंड के लिए 3 करोड़ से ज्यादा रुपयों का भुगतान किया है। आइए आपको भी बताते हैं आखिर हम किस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: सुनीता विलियम्स की वापसी पर रॉकेट्री एक्टर ने लिखा स्पेशल नोट, बोले- हमारी दुआएं कबूल…
एक्ट्रेस की ये फिल्में रहीं फ्लॉप
हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाले श्रीलंकन ब्यूटी है। साल 2017 में आई हिट ‘जुड़वा 2’ के बाद एक्ट्रेस लगातार फ्लॉप फिल्में ही दे रही हैं। इस लिस्ट में ‘ड्राइव’, ‘भूत पुलिस’, ‘राधे’, ‘बच्चन पांडे’, ‘राम सेतु’, ‘अटैक’, ‘सर्कस’ और ‘फतेह’ जैसी फिल्में शामिल हैं। इससे पहले एक्ट्रेस ने ‘रॉय’, ‘ब्रदर्स’ और ‘जाने कहां से आई है’ जैसी मूवीज में काम किया था जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थीं।
एक्ट्रेस के पास प्राइवेट आइलैंड
डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार एक्ट्रेस ने साल 2012 में श्रीलंका के समुद्र किनारे एक प्राइवेट आइलैंड खरीदा था। वहीं एक्ट्रेस ने इस खरीद के लिए 3 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया है। हालांकि अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि वो इसका उपयोग अपनी पर्सनल लाइफ के लिए करती हैं या फिर बिजनेस के लिए।
अपकमिंग मूवीज
वहीं हाउसफुल फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म ‘हाउसफुल 5’ में एक्ट्रेस नजर आने वाली हैं। इसमें उनके साथ अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, फरदीन खान, डिनो मोरिया, चंकी पांडे, सोनम बाजवा और श्रेयस तलपड़े भी नजर आएंगे। वहीं ‘वेलकम टू द जंगल’ में भी एक्ट्रेस नजर आने वाली हैं। इसमें उनके साथ सुनील शेट्टी, अक्षय कुमार, दिशा पटानी, रवीना टंडन, लारा दत्ता, परेश रावल, राजपाल यादव, जॉनी लीवर, तुषार कपूर और श्रेयस तलपड़े मुख्य भूमिका में हैं।
यह भी पढ़ें: Khatron Ke Khiladi 15 में खतरों से खेलती नजर आएंगी टीवी की ये दो बहुएं! मेकर्स ने किया अप्रोच