---विज्ञापन---

‘वो समझ गया…’, Dipika Kakar के कैंसर पर बेटे रूहान का कैसा था रिएक्शन? एक्ट्रेस ने किया रिवील

Dipika Kakar Health Update: दीपिका कक्कड़ को लीवर कैंसर हो गया है। एक्ट्रेस ने व्लॉग में शेयर किया है कि उनकी बीमारी पर उनके बेटे रूहान का रिएक्शन कैसा था?

Dipika Kakar Health Update: टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ लीवर के स्टेज 2 कैंसर से जूझ रही हैं। एक्ट्रेस और उनके पति और एक्टर शोएब इब्राहिम ने हाल ही में व्लॉग शेयर किया, जिसमें उन्होंने इस बात का खुलासा किया। वहीं एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर ये बात साझा की। इसके बाद से ही फैंस और उनके फ्रेंड्स उनके लिए दुआ कर रहे हैं। वहीं एक्ट्रेस ने व्लॉग में रिवील किया कि उनकी बीमारी पर उनके 1 साल के बेटे रूहान ने कैसे रिएक्ट किया? आइए आपको भी बताते हैं एक्ट्रेस ने क्या कुछ कहा?

यह भी पढ़ें: Dipika Kakar को हुआ स्टेज 2 कैंसर, इंस्टा पर शेयर किया इमोशनल नोट; फैंस से की खास अपील

व्लॉग में गंभीर बीमारी की स्वीकार

वीडियो व्लॉग में एक्ट्रेस ने अपनी गंभीर बीमारी को स्वीकार किया। उन्होंने कहा, ‘कैंसर शब्द मरीज और उसके परिवार के लिए बेहद डरावना है। लेकिन डॉक्टर्स का मानना है कि मुझे इस बीमारी का पता ऐसे समय में चला जब इसका इलाज आसानी से हो सकता है। हमें बस मजबूत बने रहना है।’

कैसा था बेटे रूहान का रिएक्शन?

वहीं शोएब ने ये भी बताया कि उनके 1 साल के बेटे रूहान ने दीपिका की बीमारी पर क्या प्रतिक्रिया दी। उन्होंने रूहान को समझदार कहते हुए कहा कि उसे एहसास हो गया कि कुछ गलत हुआ है। शोएब ने कहा कि दीपिका ने उसे ब्रेस्ट फीड करना बंद कर दिया है और दीपिका ने रूहान को बताया कि मम्मा ठीक नहीं हैं तो वो खुद ही समझ गया। हम सब लोग साथ हैं इसलिए सब मजबूत बने हुए हैं।

बीमारी के बारे में कैसे पता चला?

दीपिका ने व्लॉग में ये भी बताया कि उन्हें इस बीमारी का पता कैसे चला। उन्होंने कहा कि पेट के ऊपरी हिस्से में मुझे काफी दर्द रहता था। जब मैंने चेकअप करवाया तो हमे पता चला कि मेरे लीवर में टेनिस बॉल के आकार का ट्यूमर है। डॉक्टर ने कहा था कि इसकी सर्जरी करानी पड़ेगी, लेकिन बाद में पता चला कि ये कैंसर है।

यह भी पढ़ें: Entertainment LIVE: दीपिका कक्कड़ के कैंसर पर सामने आया सेलेब्स का रिएक्शन, मुश्किल दौर में दिखे साथ

 

First published on: May 28, 2025 08:07 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.