Coolie Day 8 Box Office Collection: रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ 8 दिनों से बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए हुई है। शुरू के दो दिन फिल्म ने बंपर कमाई की और दो दिनों में ही 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया। फिल्म ने 5वें दिन 200 करोड़ क्लब में एंट्री ली थी। इसके बाद 6वें दिन से फिल्म की कमाई के आंकड़े घटते नजर आने लगे। अब फिल्म के 8वें दिन की कमाई की जाए तो sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ‘कुली’ ने 8वें दिन 3.72 करोड़ रुपए की कमाई अपने नाम की है। फिलहाल ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं इनमें बदलाव हो सकता हैं।
8 दिनों की कमाई का हाल
रजनीकांत की धमाकेदार एक्शन फिल्म ‘कुली’ कमाई के मामले में ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ को जबरदस्त टक्कर देती दिखाई देती है। फिल्म ‘कुली’ ने 8 दिनों में 227.22 करोड़ रुपए कमाए हैं। फैंस उम्मीद लगा रहे हैं कि फिल्म जल्द ही 300 करोड़ क्लब में भी अपना नाम दर्ज करा लेगी।
आइए इसकी अब तक की कमाई को समझें। फिल्म ने पहले दिन 65 करोड़ रुपए कमाए थे। दूसरे दिन 54.75 करोड़ रुपए की कमाई की थी। तीसरे और चौथे दिन को मिला कर फिल्म ने 40. 25 करोड़ रुपए की कमाई अपने नाम की थी। फिल्म ने 5वें दिन 12 करोड़ रुपए कमाए। इसके साथ ही फिल्म की कमाई के आंकड़े गिरते नजर आने लगे थे। 6वें और 7वें दिन मिलकर फिल्म ने 17 करोड़ रुपए कमाए। 8वें दिन की कमाई फिलहाल 3.72 करोड़ रुपए बताई जा रही है। हालांकि 8वें दिन के नंबर अभी फाइनल नहीं हैं और इनमें बदलाव हो सकता है। फिलहाल, इन 8 दिनों की कमाई को जोड़ा जाए तो फिल्म 227.22 करोड़ कमा चुकी है। 227.22 करोड़ की कमाई के साथ ये ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ को बॉक्स ऑफिस पर पछाड़ चुकी है।
ये भी पढ़ें: कभी मुंबई में थी ज्वेलरी डिजाइनर…फिर कैसे बनी टीवी की फेवरेट बहू?
‘कुली’ वर्ल्डवाइड कलेक्शन
लोकेश कनगराज के डायरेक्शन में बनी रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ ने 8 दिनों में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 227.22 करोड़ रुपए कमाए हैं। भारतीय बॉक्स ऑफिस के अलावा फिल्म ग्लोबल लेवल पर भी छाई हुई है। आपको बता दें कि फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 429.75 करोड़ रुपए है और उम्मीद है कि जल्द ही फिल्म 500 करोड़ के आंकड़े को भी पार कर लेगी। इंडियन ग्रॉस पर फिल्म के आंकड़े 264.75 करोड़ रुपए हैं। इसके साथ ही फिल्म का ओवरसीज कलेक्शन 165 करोड़ रुपए है। फिल्म जल्द ही प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।
ये भी पढ़ें:Aryan Khan की ढाल बने शाहरुख, The Ba***ds Of Bollywood को लेकर फैंस से की खास रिक्वेस्ट