Chhaava Box Office Collection: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘छावा’ के रंग में लोग घुलते हुए नजर आ रहे हैं। इस बात का अंदाजा सिर्फ दो दिन की कमाई के आंकड़ों से लगाया जा सकता है। धांसू ओपनिंग के बाद दूसरे दिन फिल्म ने तो जलवा ही दिखा दिया है। वहीं जल्द ही ये फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने को तैयार है। आइए जानते हैं शनिवार को कितनी हुई कमाई
‘छावा’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2
Sacnilk की रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ‘छावा’ ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 36.5 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं फिल्म ने 31 करोड़ के साथ धांसू ओपनिंग की थी। जिससे साल 2025 की अब तक की सबसे ज्यादा ओपनिंग कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी। दो दिनों के टोटल आंकड़ो की बात करें तो कुल कमाई 67.5 करोड़ रुपये हो गई है।
100 करोड़ क्लब में जल्द होगी एंट्री?
फिल्म छावा की कमाई की मौजूदा गति अगर बरकरार रहती है, तो ये रविवार तक 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि फिल्म की सकारात्मक प्रतिक्रिया और दर्शकों के उत्साह को देखते हुए यह जल्द ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है। Sacnilk की रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘छावा’ ने पहले दिन 31 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जिससे यह पहले ही दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ऐतिहासिक बॉलीवुड फिल्म बन गई। इसने ‘केसरी’, ‘पद्मावत’, ‘तानाजी’ और ‘बाजीराव मस्तानी’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।
विक्की कौशल की सबसे बड़ी सोलो हिट
‘छावा’ विक्की कौशल के करियर की अब तक की सबसे बड़ी सोलो ओपनर साबित हुई है। इसने उनकी पिछली हिट जिसने 8.62 करोड़ रुपये कमाए थे, और ‘उरी’ ने 8.20 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी। इसकी ओपनिंग को भी पार कर लिया है।
यह भी पढे़ं: Ranveer Allahbadia के पिता गौतम अल्लाहबादिया कौन? Miracle Man के नाम से हैं फेमस
स्टारकास्ट
लक्ष्मण उटेकर द्वारा निर्देशित ‘छावा’ मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज की लाइफ पर बेस्ड है। फिल्म में विक्की कौशल लीड रोल में हैं। वहीं रश्मिका मंदाना ने महारानी येसुबाई का किरदार निभाया है और अक्षय खन्ना ने औरंगजेब के रूप में दमदार अभिनय किया है।
क्या ‘छावा’ बनेगी साल की हिट फिल्म?
फिल्म को मिल रही जबरदस्त प्रतिक्रिया और तेजी से बढ़ती कमाई को देखते हुए, यह कहना गलत नहीं होगा कि ‘छावा’ साल 2025 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बनने की राह पर है। अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि यह फिल्म अपने पहले वीकेंड में कितने नए रिकॉर्ड बनाती है।
यह भी पढे़ं: OTT New Release: JioHotstar, Netflix, Prime video पर रिलीज होंगी 5 नई फिल्में