‘चक दे! इंडिया’ फेम एक्ट्रेस सागरिका घाटगे और एक्स क्रिकेटर जहीर खान अब माता-पिता बन गए हैं। दोनों ने हाल ही में एक बेटे का स्वागत किया है। उन्होंने इस खुशखबरी को सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ शेयर की है। फैंस को बताया कि उन्होंने अपने बेटे का नाम फतेह सिंह खान रखा है। कपल की इस पोस्ट पर लोगों की बढ़ाइयों का तांता लगा हुआ है।
सोशल मीडिया पर शेयर कीं बेटे की पहली तस्वीरें
सागरिका और जहीर ने अपने बेटे की प्यारी तस्वीरें भी सोशल मीडिया शेयर की हैं। पहली तस्वीर में जहीर खान अपने बेटे को गोद में लिए मुस्कुरा रहे हैं। वहीं सागरिका उन्हें प्यार से देख रही हैं। दूसरी तस्वीर में सागरिका अपने नन्हे बेटे के छोटे-छोटे हाथों को थामे हुए नजर आ रही हैं। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “प्यार, आभा और आशीर्वाद के साथ हम अपने प्यारे छोटे बच्चे का स्वागत करते हैं, फतेह सिंह खान।”
View this post on Instagram
स्टार्स की बधाइंयों का लगा तांता
सागरिका और जहीर द्वारा शेयर की गई इस खुशखबरी के बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया। क्रिकेटर सुरेश रैना, हरभजन सिंह, एक्ट्रेस हुमा कुरैशी, अंगद बेदी, राम चरण की पत्नी उपासना कोनिडेला, डायना पेंटी और नीरू बाजवा सहित कई सितारों ने कपल को माता-पिता बनने पर शुभकामनाएं दीं हैं।
जहीर और सागरिका की लव स्टोरी
जहीर खान और सागरिका घाटगे की जोड़ी क्रिकेट और बॉलीवुड की सबसे प्यारी जोड़ियों में से एक मानी जाती है। दोनों की मुलाकात उनके कॉमन फ्रेंड्स के जरिए हुई थी और फिर साल 2017 में उन्होंने शादी कर ली।
अब क्या कर रहे हैं कपल
सागरिका घाटगे फिल्मों और टीवी शो जैसे ‘चक दे! इंडिया’, ‘फॉक्स’, ‘माइली ना माइली हम’ और ‘रश’ में नजर आ चुकी हैं। लेकिन पिछले कुछ समय से वे एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं। अब उनका अपना क्लोदिंग ब्रांड अकुटी नाम से चलता है जिसे वह खुद चलाती हैं। पिछले साल एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वे दोनों ही पैरेंट्स बनने के लिए काफी एक्साइटेड हैं और इस नई जिम्मेदारी के लिए तैयार हैं।
यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन को मिल गया निराशा से उबरने का तरीका, पोस्ट में लिखा- कम बोलो