---विज्ञापन---

सेलेब्रिटी मास्टरशेफ में निक्की फिर गुस्से से हुईं लाल, गौरव नहीं अब इस कंटेस्टेंट पर निकाली भड़ास

सेलेब्रिटी मास्टरशेफ इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है। शो में निक्की तंबोली एक बार फिर गुस्से से तमतमा गईं। इस बार निक्की की गौरव खन्ना नहीं बल्कि इस कंटेस्टेंट के बीच बहसबाजी हुई है।

‘सेलेब्रिटी मास्टरशेफ’ में भी कंटेस्टेंट्स के बीच ‘बिग बॉस’ जैसी फाइट देखने को मिल रही है। हाल ही में शो में निक्की तंबोली और गौरव खन्ना के बीच झड़प देखने को मिली। वहीं मेकर्स ने लेटेस्ट प्रोमो जारी किया है जिसमें अब एक बार फिर निक्की गुस्से से तमतमाई दिखाई दीं, लेकिन इस बार वो गौरव खन्ना नहीं बल्कि दूसरे कंटेस्टेंट्स पर भड़ास निकालती नजर आईं। आइए आपको भी बताते हैं आखिर किस कंटेस्टेंट पर निक्की भड़क गईं?

यह भी पढ़ें: कॉमेडियन कुणाल कामरा को एक और झटका, अब मुंबई पुलिस ने ठुकराई ये मांग

दो टीम में बंटे कंटेस्टेंट्स

शो के मेकर्स ने हाल ही में जो प्रोमो जारी किया है, इसमें कंटेस्टेंट्स को दो टीम में बांट दिया गया है। जहां फैसल शेख की टीम को पखला थाली बनानी है तो वहीं दूसरी ओर गौरव खन्ना की टीम को मंदिर के व्यंजनों की थाली बनानी है। इसी दौरान निक्की तंबोली और अर्चना गौतम के बीच बहस देखने को मिली। दोनों की बहस देखते हुए लगा कि निक्की को लगता है कि अर्चना फिनाले में जाने लायक नहीं हैं।

अर्चना और निक्की की जुबानी जंग

प्रोमो में निक्की अर्चना को बोलती दिखाई दे रही हैं, ‘आठ हफ्तों में तुमने अपने आप को साबित नहीं किया है कि तुम योग्य हो। तू हमेशा ग्रुप में सेफ होती आई है। शो में जो तेरी बेस्ट डिश थी वो भी मेरे ही साथ थी, ऐसा इसलिए है कि मैं तेरे साथ खड़ी थी।’ इस पर अर्चना चिढ़ जाती हैं और वो कहती हैं, ‘दिमाग खराब मत कर। तेरी नाक के नीचे से ट्रॉफी लेकर जाऊंगी।’

गौरव से भी ले चुकी हैं पंगे

वहीं हाल ही में निक्की का ये एग्रेसिव बिहेवियर गौरव खन्ना के साथ भी देखने को मिला था। निक्की ने गौरव को इनसिक्योर बोल दिया था। जिस पर गौरव के फैंस ने निक्की को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल भी किया था। हालांकि गौरव और निक्की के बीच ये तू-तू-मैं-मैं अक्सर देखने को मिलता रहता है।

यह भी पढ़ें: क्या हैक हुआ श्रद्धा कपूर का X अकाउंट? ‘स्त्री’ के लेटेस्ट पोस्ट से फैंस की बढ़ी टेंशन

First published on: Mar 26, 2025 12:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.