Wednesday, 8 January, 2025

---विज्ञापन---

‘Karan Get Lost…’ बिग बॉस 18 में Chahat Pandey ने खोया आपा, करणवीर पर फूटा गुस्सा

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में चाहत पांडे की लव लाइफ इस समय सुर्खियों में बनी हुई है। करणवीर मेहरा ने चाहत पांडे को उस चीज को लेकर तंज कसा। उस वजह से एक्ट्रेस बुरी तरह से भड़क गई हैं और अपना आपा खो बैठीं।

chahat pandey karanveer mehra
chahat pandey karanveer mehra file photo

Bigg Boss 18: कलर्स के पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ के फिनाले को सिर्फ 2 हफ्ते का समय रह गया है और ऐसे में घर का माहौल काफी गर्म हो गया है। शो में सभी कंटेस्टेंट इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम करने के लिए अब एक-दूसरे के खिलाफ हो गए हैं। बिग बॉस 18 में अब गेम काफी इंटरेस्टिंग हो गया है और फैमिली वीक के बाद लोगों की दिलचस्पी भी इसे लेकर बढ़ गई है। सलमान खान ने वीकेंड के वार में चाहत पांडे की पर्सनल लाइफ की पोल खोल दी है, जिसके बाद अब करणवीर मेहरा ने चाहत से कुछ ऐसा बोल दिया है, जिसके बाद एक्ट्रेस भड़क उठी हैं।

यह भी पढ़ें: 48 घंटे बाद Toxic का Teaser होगा रिलीज, बर्थडे पर KGF स्टार यश देंगे रिटर्न गिफ्ट

बिग बॉस 18 का नया प्रोमो

जियो सिनेमा पर बिग बॉस 18 का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें चाहत पांडे और करणवीर मेहरा एक दूसरे से लड़ते दिख रहे हैं। प्रोमो में देखा जा सकता है कि चाहत पांडे, शिल्पा-श्रुतिका और चुम के साथ सोफे पर बैठकर बातें कर रही हैं और सामने कुर्सी पर करणवीर मेहरा बैठे हुए हैं। चाहत कहती हैं कि जो कमाया है शिल्पा जी…खून-पसीने…मेहनत की कमाई है। इस बात को सुनकर करण उनसे कहते हैं कि इतना काम…फिर आपके दोस्त को टाइम मिला था एनिवर्सरी मनाने का।

चाहत पांडे का करण पर फूटा गुस्सा

करण की बात के जवाब में चाहत बोलती हैं, आप उसकी टेंशन मत लो। उसके बाद चाहत गुस्से में खड़े होकर बोलती दिख रही हैं कि मैं ना जवाब देना नहीं चाहती, वरना मैं भी बहुत कुछ बोल सकती हूं। चाहत पांडे सोफे पर बैठकर रो रही होती हैं, तभी रजत उनके पास खड़े होते हैं। करण भी चाहत के पास जाते हैं, लेकिन तभी चाहत गुस्से में आकर टेबल से पानी की बोतलों को हाथ मारकर गिरा देती हैं। इसके बाद वो चिल्लाती हुईं कहती हैं ‘Karan Get Lost…’

क्या टूट जाएगी करण-चाहत की दोस्ती?

दिग्विजय राठी के जाने के बाद से करणवीर मेहरा के दोस्तों के चाहत पांडे काफी करीब आ गई हैं। वीकेंड के वार में चाहत ने करणवीर को अपना दोस्त तक माना था, लेकिन अब लग रहा है कि इस फाइट के बाद इन दोनों की दोस्ती खत्म होने वाली है। चाहत की मम्मी ने भी करण की काफी तारीफ की थी, हालांकि अब करणवीर के चिढ़ाने के बाद चाहत उनसे बहुत नाराज हो गई हैं।

यह भी पढ़ें: Paatal Lok Season 2 Trailer: ‘पाताल लोक का परमानेंट निवासी हूं’, 2.42 मिनट के ट्रेलर में छा गए हाथीराम चौधरी

 

First published on: Jan 06, 2025 02:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.