Bhool Chuk Maaf Advance Booking: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘भूल चूक माफ’ फाइनली रिलीज हो रही है। आज यानी 23 मई को मूवी सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। टाइम लूप पर बेस्ड इस फिल्म का फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। वहीं मेकर्स की तरफ से रिलीज से दो दिन पहले इसकी एडवांस बुकिंग भी ओपन कर दी गई थी। आइए आपको भी बताते हैं मूवी ने एडवांस बुकिंग में कितने टिकट बेचे हैं? साथ ही जानते हैं कि इन आंकड़ों के हिसाब से मूवी पहले दिन कितनी कमाई कर सकती है?
यह भी पढ़ें: Mission Impossible 8 की कमाई में गिरावट, Raid 2 का दबदबा बॉक्स ऑफिस पर अभी भी बरकार
कितनी बिकी टिकट?
राजकुमार राव की मूवी ने एडवांस बुकिंग में तकरीबन 17 हजार टिकट बेचे हैं। वहीं ये बिक्री पीवीआर और सिनेपॉलिस के लिए है। प्री-सेल्स ट्रेंड के मुताबिक एडवांस बुकिंग में मूवी को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है, इसके हिसाब से ओपनिंग डे पर ये टाइम लूप मूवी अच्छी कमाई कर सकती है।
पहले दिन कितनी हो सकती है कमाई?
एडवांस बुकिंग में आंकड़ों के हिसाब से देखा जाए तो मूवी पहले दिन 6 करोड़ की धमाकेदार कमाई कर सकती है। वहीं कहा जा रहा है कि आखिरी प्री-सेल में ये मूवी 40 हजार का आंकड़ा छू सकती है। हालांकि फाइनल आंकड़ा वॉक-इन बुकिंग के बाद ही सामने आ पाएगा।
मेकर्स का ऑडियंस को स्पेशल ऑफर
बता दें मेकर्स मूवी के लिए ऑडियंस को स्पेशल ऑफर भी दे रहे हैं। बुकमायशो पर पहले दिन प्रति टिकट 100 रुपये की छूट दी जा रही है। वहीं बता दें ये मूवी पहले 9 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही थी। इसके बाद इसे ओटीटी पर रिलीज किया जाने लगा। हालांकि कानूनी पचड़े में फंसने के बाद अब फाइनली मूवी आज यानी 23 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
यह भी पढ़ें: 2 दिन में दो बार भाईजान की सुरक्षा में बड़ी चूक, महिला ने बजाई डोरबेल और कहा- सलमान खान ने बुलाया…