Saturday, 11 January, 2025

---विज्ञापन---

AR Rahman ने जब ‘गुजारिश’ के लिए Sonu Nigam से मांगी थी माफी, दिलचस्प है ये किस्सा

AR Rahman apologized to Sonu Nigam: गुजारिश सॉन्ग के लिए एआर रहमान को सोनू निगम से माफी मांगनी पड़ी थी। बहुत कम लोग इस किस्से के बारे में जानते हैं। आइए आपको भी बताते हैं आखिर क्यों एआर रहमान ने सॉरी बोला था?

AR Rahman apologized to Sonu Nigam: सोनू निगम और एआर रहमान हिंदी इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों में से एक हैं। दोनों की ही आवाज सुनकर आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं एआर रहमान को एक गाने के लिए सोनू निगम से माफी मांगना पड़ा था। ये दिलचस्प किस्सा आमिर खान की ‘गजनी’ मूवी से जुड़ा है। सोनू निगम ने ये किस्सा खुद रिवील किया था। ‘गजनी’ के ‘गुजारिश’ गाना भले ही जावेद अली ने गाया हो लेकिन इसके पीछे भी एक स्टोरी छुपी हुई है। आइए आपको भी इस अनोखे किस्से के बारे में बताते हैं?

पहले सोनू निगम ने गाया था ‘गुजारिश’

सोनू निगम हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के ऐसे गायक हैं जो कई आवाजों में गाना गा सकते हैं। ऑडियंस उनकी आवाज की दीवानी है। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि आमिर खान की ‘गजनी’ फिल्म का ‘गुजारिश’ गाना पहले सोनू निगम ने गाया था। एआर रहमान इसके म्यूजिक डायरेक्टर थे। सोनू इस गाने को रिकॉर्ड करके अमेरिका चले गए थे।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में दिखेगी Netflix की एक्ट्रेस, शाहरुख खान की फैमिली से खास कनेक्शन

गाने को दोबारा क्यों किया गया रिकॉर्ड?

वहीं बाद में एआर रहमान को इस गाने में कुछ बदलाव करने थे, लेकिन सोनू निगम का अमेरिका से आना पॉसिबल नहीं था। इसके बाद एआर रहमान ने जावेद अली के साथ ये गाना रिकॉर्ड किया। जब सोनू निगम वापस आए तो गाना रिकॉर्ड हो चुका था। इसके बाद रहमान को एहसास हुआ कि उन्होंने गलत किया है।

एआर रहमान ने मांगी थी माफी

एआर रहमान ने इसके बाद सोनू निगम से बैठकर बात की और उनसे माफी भी मांगी। साथ ही उन्होंने सोनू से कहा कि आप ही मेरी स्थिति को समझ सकते हैं। इसके बाद एआर रहमान ने सोनू निगम को ट्रिब्यूट देने के लिए गाने की स्टार्टिंग में उनकी गुनगुनाहट बरकरार रखी। ‘गुजारिश’ गाने में शुरुआती गुनगुनाहट सोनू निगम की आवाज है और बाकी पूरा गाना जावेद अली ने गाया है।

यह भी पढ़ें: Konkona Sen Sharma: जीते 2 नेशनल अवॉर्ड, शादी से पहले हुईं प्रेग्नेंट, ऐसी रही कोंकणा की जिंदगी

First published on: Dec 03, 2024 05:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.