Mangal Lakshmi Worker Injured: रुपाली गांगुली के शो ‘अनुपमा’ के बाद अब एक और मशहूर शो के सेट पर हादसा होने की खबर सामने आ रही है। टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका सिंह के शो ‘मंगल लक्ष्मी’ के सेट पर भी बड़ा हादसा हो गया है। सेट पर काम करने वाले क्रू मेंबर की जान बाल-बाल बची है। बिजली का झटका लगने से क्रू मेंबर घायल हो गया है। वहीं अभी शख्स का इलाज अस्पताल में चल रहा है। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?
मेकर्स ने क्रू मेंबर के परिवार को धमकाया?
सेट पर हुई इस घटना के बाद अखिल भारतीय सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने शो के मेकर्स से जवाब मांगा है। वहीं एसोसिएशन ने एक्स अकाउंट पर ट्वीट कर निर्माताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं रिपोर्टस के अनुसार शो के मेकर्स घायल शख्स के परिवार को इस हादसे के बारे में किसी को बताने से मना कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Anupamaa Spoiler: राही ने पहनाया प्रेम को वरमाला, कहानी में आया बड़ा ट्विस्ट
AICWA ने पोस्ट किया शेयर
ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने मेकर्स के खिलाफ लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा, ‘इस हादसे को दो दिन से ज्यादा हो गए हैं और मेकर्स वर्कर के परिवार को मुंह बंद करने के लिए धमका रहे हैं। इस हादसे के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। ये साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि ये लापरवाही का मामला है।’
Subject: Urgent Call for Action: Investigate Negligence and Ensure Justice for Injured Worker at Goregaon Filmcity
On December 6, 2024, at a shooting set opposite the Mangal Lakshmi set in Goregaon Filmcity, a laborer working as an electrician suffered a severe electric shock,… pic.twitter.com/ELKrN6Fb3j
— All Indian Cine Workers Association (@AICWAofficial) December 8, 2024
‘अनुपमा’ के सेट पर भी हो चुका हादसा
इससे पहले ‘अनुपमा’ के सेट पर भी हादसा हो चुका है। शो के सेट क्रू मेंबर की बिजली का झटका लगने से मौत हो गई थी। हालांकि शख्स को तुरंत अस्पताल ले जाया गया था। लेकिन इसके बावजूद शख्स की मौत हो गई थी।
यह भी पढ़ें: Year Ender 2024: निरहुआ से मनोज तिवारी तक, पॉलिटिक्स में चमके ये 5 भोजपुरी स्टार्स