यह भी पढ़ें: Dipika Kakar को लिवर ट्यूमर, परेशान हुईं ननद सबा, बोलीं- ‘अल्लाह पर भरोसा…’
बीवी से छुपकर बनाई डेटिंग एप पर आईडी
बिग बॉस मराठी का हिस्सा रह चुके सिंगर अभिजीत सावंत ने हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वो टिंडर चला चुके हैं। इस दौरान सिंगर ने बताया कि जब वो अमेरिका में थे, तो उनको उनके दोस्त ने इस ऐप के बारे में बताया था। उन्होंने कहा कि वो काफी जिज्ञासु इंसान है और इसी वजह से उन्होंने प्राइवेट अकाउंट बनाया था। अभिजीत ने कहा, ‘मैंने अपना ही नाम रखा था सब कुछ सही था। बीवी को पता नहीं था। लेकिन, कुछ किया नहीं किसी से मिला भी नहीं, कुछ था भी नहीं।’
लड़कियों से चैट करते थे सिंगर
इस बारे में बताते हुए सिंगर अभिजीत सावंत ने भी बताया कि उन्होंने ऐप के जरिए 2 से 3 लड़कियों के साथ कई दिनों तक चैट भी की थी। जब टिंडर को लेकर खबरें वायरल हुई थीं, तब उन्होंने खुद से कहा था, ”पत्नी को अभी तक पता नहीं,ये अच्छा नहीं लगेगा। मेरी पत्नी बेचारी, उसको पता भी नहीं क्या होता है टिंडर।’
अभिजीत सावंत की फैमिली में कौन-कौन?
बता दें कि अभिजीत सावंत ने साल 2007 में शिल्पा से शादी रचाई थी और उनके दो बच्चें भी हैं। अभिजीत सावंत ने कई खूबसूरत गानें गाए हैं और वो कई रियलिटी शोज का भी हिस्सा रह चुके हैं। इंडियन आइडल 1 , बिग बॉस 5 मराठी और आखिरी बार वो सेलिब्रेटी मास्टरशेफ इंडिया में नजर आए थे, लेकिन वहां वो जल्दी आउट हो गए थे।
यह भी पढ़ें: पॉपुलर यूट्यूबर गिरफ्तार, पाकिस्तान से जुड़े तार! पूछताछ में हुए चौंकाने वाले खुलासे