राजकुमार राव और वामिका गब्बी की ‘भूल चूक माफ’ सिनेमाघरों में छाई हुई है। बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में मूवी अपने बजट के करीब पहुंच गई है। वहीं इस मूवी ने शाहिद कपूर की मूवी से लेकर कंगना रनौत तक की मूवी को पीछे छोड़ दिया है। सातवें दिन भी मूवी बेहतरीन कमाई कर रही है। वहीं दूसरी ओर टॉम क्रूज की मूवी ‘मिशन इंपॉसिबल 8’ की कमाई में गिरावट देखने को मिल रही है। चलिए आपको बताते हैं ‘भूल चूक माफ’ ने किन-किन मूवीज के रिकॉर्ड तोड़े और ‘मिशन इंपॉसिबल 8’ ने अब तक कितने नोट छापे?
यह भी पढ़ें: Criminal Justice 4 समेत OTT पर देखें 5 कोर्ट रूम ड्रामा सीरीज, क्लाइमैक्स कर देगा हैरान
राजकुमार राव की मूवी की कमाई कितनी?
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार सातवें दिन राजकुमार राव की मूवी ने 3.25 करोड़ का बिजनेस किया। इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी 11.19% रही। वहीं शोज की बात करें तो सुबह के शो 5.72%, दोपहर के शो 13.40%, शाम के शो 11.46% और रात के शो 14.18% रहे। 50 करोड़ के बजट में बनी इस मूवी ने सात दिनों में ही 44 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। वहीं इसकी कास्ट की भी काफी तारीफ की जा रही है। इसमें राजकुमार राव के साथ-साथ वामिका गब्बी लीड रोल में नजर आ रही हैं।
‘भूल चूक माफ’ ने इन 8 मूवीज के तोड़े रिकॉर्ड
‘भूल चूक माफ’ ने मूवी ने कमाई के मामले में 8 मूवीज का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इनमें ‘फतेह’ (12.85 करोड़), ‘गेम चेंजर’ (हिंदी-26.60 करोड़), ‘इमरजेंसी’ (16.52 करोड़), ‘आजाद’ (6.32 करोड़), ‘बैडएस रविकुमार’ (9.66 करोड़), ‘लवयापा’ (7.4 करोड़), ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ (9.38 करोड़) और ‘सुपर बॉयज ऑफ मालेगांव’ (3.54 करोड़) शामिल हैं।
‘मिशन इंपॉसिबल’ की कमाई कितनी?
वहीं दूसरी ओर टॉम क्रूज की ‘मिशन इंपॉसिबल’ की कमाई में गिरावट देखा जा रहा है। मूवी ने 13वें दिन 1.75 करोड़ की कमाई की। इसकी इंग्लिश ऑक्यूपेंसी 13.10% रही। सुबह के शो 6.06%, दोपहर के शो 13.92%, शाम के शो 15.94% और रात के शो 16.48% रहे। मूवी ने अभी तक 81.10 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 मेकर्स ने इस इंफ्लुएंसर को किया अप्रोच! प्राइवेट वीडियो हुआ था वायरल