Wednesday, 18 December, 2024

---विज्ञापन---

Uorfi Javed Video: उर्फी जावेद ने लैदर ड्रेस में दिखाई बॉडी, यूजर बोला- ‘कोई इस कचरे को फेंको’

Uorfi Javed Video: उर्फी जावेद खुद को एक फैशनिस्टा मानती हैं। एक्ट्रेस एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं, जो अक्सर अपनी अतरंगी ड्रेस को लेकर लाइमलाइट में आ जाती हैं। इसी कड़ी में अब उर्फी को अपना नया कारनामा दिखाते पाया गया है। एक्ट्रेस लैदर से बनी अजीबो-गरीब कट-आउट ड्रेस में शटरबग्स के लिए पोज देती […]

Uorfi Javed Video: उर्फी जावेद ने लैदर ड्रेस में दिखाई बॉडी, यूजर बोला- 'कोई इस कचरे को फेंको'
Uorfi Javed Video: उर्फी जावेद ने लैदर ड्रेस में दिखाई बॉडी, यूजर बोला- 'कोई इस कचरे को फेंको'

Uorfi Javed Video: उर्फी जावेद खुद को एक फैशनिस्टा मानती हैं। एक्ट्रेस एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं, जो अक्सर अपनी अतरंगी ड्रेस को लेकर लाइमलाइट में आ जाती हैं। इसी कड़ी में अब उर्फी को अपना नया कारनामा दिखाते पाया गया है। एक्ट्रेस लैदर से बनी अजीबो-गरीब कट-आउट ड्रेस में शटरबग्स के लिए पोज देती नजर आई हैं। हालांकि, एक्ट्रेस का स्टाइल स्टेटमेंट देख वापस से ट्रोलर्स ने उन्हें आड़े हाथों ले लिया है।

उर्फी जावेद ने फ्लॉन्ट की बॉडी (Uorfi Javed Video)

उर्फी जावेद के वीडियो (Uorfi Javed Video) को वुम्पला ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। इस क्लिप में उर्फी जावेद (Uorfi Javed), लैदर फैब्रिक की बनी कट-आउट ड्रेस में बॉडी फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। हालांकि, पोस्ट के बैकग्राउंड में कचरा देखने को मिल रहा है। इसी को लेकर जब पैपराजी, उर्फी से कहते हैं कि मैडम पीछे कचरा है। तो इसपर उर्फी कहती हैं,’क्या हुआ आगे तो मैं हूं ना।’ उर्फी का कॉन्फिडेंस देख पैप्स भी कह उठते हैं,’अब तो इसके भी भाव बढ़ गए।

यह भी पढ़ें:Valentine’s Day पर उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया पर ढाया कहर, कातिल अदाएं देख फैंस की आंखें चौंधियाई, देखें video

Uorfi Javed की ड्रेस देख भड़के यूजर्स 

वीडियो में उर्फी जावेद पैपराजी से चिट-चैट करती नजर आ रही हैं। वहीं एक्ट्रेस की क्लिप सामने आते ही इंस्टाग्राम वर्ल्ड में छा गई है। एक बार फिर उर्फी के अटायर को देख सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है। एक शख्स ने कमेंट कर लिखा है,’आप मानो या ना मानो इन्हें डॉक्टर की शख्त जरूरत है।’ दूसरे ने लिखा है,’ये कार के सीट कवर से बनी ड्रेस है क्या।’ वहीं एक अन्य लिखते हैं,’आगे भी कचरा और पीछे भी कचरा…कोई इस कचरे को फेंको।’

यह भी पढ़ें:Valentine’s Day पर उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया पर ढाया कहर, कातिल अदाएं देख फैंस की आंखें चौंधियाई, देखें video

Uorfi Javed का वर्कफ्रंट

उर्फी जावेद के वर्कफ्रंट की बात करें तो, उन्हें आखिरी बार शो ‘स्प्लिट्सविला 14’ में देखा गया था। इस शो में एक्ट्रेस ने अपनी अदाओं के जमकर जादू बिखेरे थे। वहीं उर्फी ‘बिग बॉस ओटीटी’ में भी नजर आ चुकी हैं। इतना ही नहीं उर्फी ने ‘मेरी दुर्गा’, ‘बेपनाह’ और ‘बड़े भैया की दुल्हनिया’ जैसे शोज में काम किया है। फिलहाल उर्फी अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स और आउटिंग से लाइमलाइट बटोर रही हैं।

अभी पढ़ें – ट्रेंडिंग से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Feb 17, 2023 05:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.