---विज्ञापन---

प्रीति जिंटा से लेकर जूही चावला तक, इन 7 एक्ट्रेसेज ने रचाई करोड़पति से शादी

बॉलीवुड में कई एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने करोड़पति से शादी रचाई है। इसमें प्रीति जिंटा से लेकर जूही चावला तक शामिल हैं। आइए ऐसी ही 7 एक्ट्रेसेस के बारे में बताते हैं।

बॉलीवुड की कई फेमस एक्ट्रेस ने अपने लाइफपार्टनर्स के रूप में करोड़पति बिजनेसमैन को चुना। इनमें से कई ने फिल्मी दुनिया से बाहर जाकर अपना जीवनसाथी को चुना तो कई ने बिजनेस या फाइनेंस की दुनिया के जानी-मानी हस्ती से शादी की। जी मीडिया के मुताबिक आइए जानते हैं ऐसी ही उन 7 एक्ट्रेसेज के बारे में जिन्होंने करोड़पतियों से शादी की। इस लिस्ट में सबसे पहले तो प्रीति जिंटा और जूही चावला का नाम सामने आता है।

जूही चावला

जूही चावला ने साल 1995 में बिजनेसमैन जय मेहता से शादी की थी। बता दें कि जय मेहता, मेहता ग्रुप के चेयरमैन हैं। इनका कारोबार भारत, अफ्रीका, अमेरिका और कनाडा में फैला हुआ है। जूही और जय शाहरुख खान के साथ मिलकर आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के भी मालिक हैं। वहीं जूही चावला की नेटवर्थ 4600 करोड़ रुपये है। इसके साथ ही वह देश की टॉप सेल्फ मेड वुमेन में से एक हैं।

दीया मिर्जा

ब्यूटी की मिसाल देने वाली एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने साल 2021 में वैभव रेखी से शादी की थी। वैभव एक सफल फाइनेंसर हैं और पिरामल फंड मैनेजमेंट में पार्टनर हैं, जो पिरामल ग्रुप की फाइनेंसियल सर्विस ब्रांच है। बता दें कि उनकी कंपनी करीब 4,300 करोड़ रुपये का फंड मैनेज करती है।

असिन थोट्टूमकल

असिन थोट्टूमकल ने साउथ और बॉलीवुड दोनों में अपनी पहचान बनाई है। एक्ट्रेस ने साल 2016 में राहुल शर्मा से शादी की थी। राहुल माइक्रोमैक्स नाम की कंपनी के सह-संस्थापक और सीईओ हैं। फोर्ब्स के अनुसार उनकी कुल नेटवर्थ 1,300 करोड़ रुपये है। वह इलेक्ट्रिक बाइक कंपनी रिवोल्ट इंटेलीकॉर्प के भी मालिक हैं।

प्रीति जिंटा

अपनी मुस्कान और डिंपल के लिए फेमस एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने साल 2016 में अमेरिकी बिजनेसमैन जीन गुडइनफ से शादी की। जीन एक हाइड्रोइलेक्ट्रिक कंपनी ‘एनलाइन एनर्जी’ में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट के पद पर कार्यरत हैं। वहीं बता दें कि प्रीति की खुद की नेटवर्थ लगभद 125 करोड़ रुपये बताई जाती है।

मौनी रॉय

मौनी रॉय ने टीवी से बॉलीवुड तक का सफर तय किया है। आज के समय में वह बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक गिनी जाती है। मौनी ने साल 2022 में दुबई के इनवेस्टमेंट बैंकर सूरज नांबियार से शादी की थी। मौनी की नेटवर्थ लगभग 41 करोड़ रुपये है। जबकि सूरज का बिजनेस भी दुबई में अच्छी खासी पहचान रखता है।

यह भी पढे़ं:  बॉलीवुड का फेमस लव ट्रायंगल: जब लारा, केली और डीनो की अधूरी मोहब्बत ने बदली दोस्ती की तस्वीर

शर्मिन सहगल

हीरामंडी से चर्चा में आई शर्मिन सहगल ने साल 2023 में टोरेंट ग्रुप के वारिस अमन मेहता से शादी की। अमन, टोरेंट फार्मा के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। समीर मेहता टोरेंट ग्रुप के चेयरमैन भी हैं। वहीं उनके परिवार की कुल नेटवर्थ लगभग 56,782 करोड़ रुपये बताई जाती है।

सोनम कपूर

बॉलीवुड स्टाइल आइकन सोनम कपूर ने साल 2018 में बिजनेसमैन आनंद आहूजा से शादी की। आनंद ‘भाने’ नाम की फैशन कंपनी और ‘वेगनॉनवेज’ नामक स्नीकर ब्रांड के संस्थापक हैं। उनका परिवार शाही एक्सपोर्ट्स का मालिक है, जो देश की सबसे बड़ी निर्यात कंपनियों में से एक है। आनंद की कुल संपत्ति लगभग 4,000 करोड़ रुपये बताई जाती है।

यह भी पढे़ं: सागरिका और जहीर के घर गूंजी किलकारी, छोटे नवाब ‘फतेहसिंह’ संग शुरू की नई पारी

First published on: Apr 16, 2025 01:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.