सुभाष के. झा
कमल हासन की फिल्म ‘मुंबई एक्सप्रेस’ हिंदी, तमिल और तेलुगू, इन तीन भाषाओं में एक साथ शूट की गई थी। यही नहीं, फिल्म में कुछ कलाकार ऐसे भी थे जो इन तीनों वर्जन में दिखाई दिए। मनीषा कोइराला, रमेश अरविंद, शरद सक्सेना और बाल कलाकार हार्दिक ने तीनों भाषाओं में अपने किरदार निभाए। कमल हासन ने बताया था, “हमने हर भाषा के लिए अलग नेचुरल टच रखा, जिससे किरदार और सिचुएशन बनावटी न लगें।”
कमल का एक्सीडेंट बन गई थी अड़चन
‘मुंबई एक्सप्रेस’ की फिल्म की शूटिंग कुल 50 दिनों में पूरी की गई थी। हालांकि कुछ दिन इसमें एक्स्ट्रा भी लगे थे क्योंकि कमल हासन को शूटिंग के दौरान एक बाइक सीन में हल्की चोट आ गई थी। उन्होंने बताया कि उस वक्त उन्हें सबसे ज्यादा चिंता अपने चाइल्ड आर्टिस्ट हार्दिक की थी। “मुझे डर था कि बच्चे को चोट न लग जाए, पर वो पूरी तरह सुरक्षित था, और शूटिंग में फिर से जुट गया।”
‘मुंबई एक्सप्रेस’ की शूटिंग का स्टाइल पर बात करते हुए कमल ने बताया कि उन्होंने इसे काफी नए और इनोवेटिव तरीके से शूट किया था। इस स्टाइल को उन्होंने ‘MTV ग्रंज लुक’ बताया, जो यूथ को ज्यादा आकर्षित करती हैं। फिल्म की टीम छोटी थी, संसाधन सीमित थे, लेकिन टेक्नीक का इस्तेमाल इतनी समझदारी से किया गया कि फिल्म को एक नया विजुअल ट्रीटमेंट मिला था।
स्टार्स के मेहनत और टीम बनी ताकत
कमल हासन ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान न तो किसी स्टार ने किसी भी प्रकार का ईगो दिखाया और न ही कोई राजनीति हुई। उन्होंने बताया, “जब हिंदी वर्जन के लिए ओम पुरी शूट कर रहे थे, तब तमिल वर्जन वाले नास्सर चुपचाप बैठकर सीन देखते थे। विजय राज ने भी अपने तमिल पार्टनर को देखकर कुछ सीन दोबारा करने की इच्छा जताई।” इससे साफ था कि हर कोई फिल्म को बेहतर बनाने की कोशिश में लगा था।
यह भी पढे़ं: अरबाज की बीवी शूरा की प्रेग्नेंसी का असली सच रिवील, जानें क्या?
फिल्म कमल हासन की थी इमोशन
कमल हासन ने कहा कि ‘मुंबई एक्सप्रेस’ उनके लिए सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक खुशी और इमोशन का अनुभव था। “ये फिल्म मुझे दोस्तों के साथ बैठकर खाए गए शानदार खाने जैसी लगी। मजा इस बात में है कि हमने सिंपल कहानी को मेहनत और टीमवर्क से एक नया रूप दिया।”
यह भी पढे़ं: प्रीति जिंटा से लेकर जूही चावला तक, इन 7 एक्ट्रेसेज ने रचाई करोड़पति से शादी