Samantha Ruth Prabhu: साउथ की फेमस एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने अपनी बाली यात्रा पुरी कर ली है। उन्होंने अपनी इस वेकेशन की फोटो अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर शेयर की है। तस्वीरों को देखकर पता चल रहा है कि उन्होंने इस ट्रिप को कितना इंजॉय किया है।
अपने इस शानदार पल को याद करते हुए एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि वो अपने ट्रिप के दौरान अच्छे खाने, सुंदर जगहों का आनंद ले रही थीं। आइए एक नजर डालते हैं उनकी इन खास तस्वीरों पर।
अभी पढ़ें – तारक मेहता का उल्टा चश्मा फैंस के लिए सरप्राइज, 6 साल बाद आई Good News
फोटो शेयर कर लिखा ये कैप्शन (Samantha Ruth Prabhu)
सामंथा रुथ प्रभु ने अपने बाली ट्रिप को याद करते हुए अनदेखी तस्वीरें अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर शेयर की हैं और साथ में स्माइली के साथ कैप्शन भी लिखा- “उन्होंने कहा, थोड़ा जियो”। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फोटो और वीडियो शेयर कर फैंस के सामने अपनी खुशी का इजहार किया।
पहली तस्वीर में वह समुद्र किनारे खड़ी होकर हरे रंग की बैकलेस ड्रेस में समुद्र को निहारती नजर आ रही थीं। वहां दृश्य, स्वादिष्ट भोजन और लाइव संगीत का आनंद लेते हुए उनकी तस्वीरें भी थीं। उन्होंने प्रदर्शन के लिए रखी गई कई रॉक मूर्तियों की एक झलक भी साझा की।
अभी पढ़ें – वाइफ Athiya Shetty के रैंप वॉक पर लट्टु हुए केएल राहुल, कमेंट पढ़ ये सेलेब्स हुए हैरान
सामंथा रुथ प्रभु वर्क फ्रंट (Samantha Ruth Prabhu)
बताते चलें कि सामंथा रुथ प्रभु अपने काम से छुट्टी लेकर बाली ट्रिप पर गई थीं। दरअसल इन दिनों वो ऑटोइम्यून स्थिति, मायोसाइटिस से जूझ रही है। उन्होंने हाल ही में वरुण धवन के साथ सिटाडेल के भारतीय संस्करण की शूटिंग सहित अपनी सभी कार्य पूरे कर लिए थे।
अब वो ‘कुशी’ में विजय देवरकोंडा के साथ नजर आएंगी। पता हो कि कुशी एक सेना अधिकारी और जम्मू-कश्मीर के पहाड़ों की एक कश्मीरी लड़की की प्रेम कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है। यह फिल्म इसी साल सितंबर में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
अभी पढ़ें – बॉलीवुड से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें