Top 10 TV Actors: टीवी स्टार्स भी लोगों के दिलों राज कर रहे हैं। टीवी के टॉप 10 एक्टर्स की इस हफ्ते की लिस्ट सामने आ गई है। इस लिस्ट में पता चलता है कि किस टीवी एक्टर को ऑडियंस का प्यार मिला और वो पहले नंबर पर आ गया और कौन सा एक्टर टॉप 10 की लिस्ट में नीचे खिसक गया। वहीं इस हफ्ते की टॉप एक्टर्स लिस्ट में पहले नंबर पर ‘अनुपमा’ फेम रुपाली गांगुली ने वापसी की है। आइए आपको भी बताते हैं आखिर लिस्ट में कौन-कौन शामिल हैं?
यह भी पढ़ें: दिग्गज एक्टर Mohan Babu कौन? जिनका ‘सूर्यवंशम’ एक्ट्रेस Soundarya की मौत केस में उछला नाम
दूसरे नंबर पर कौन?
टीवी की ‘अनुपमा’ यानी रुपाली गांगुली पिछले हफ्ते लिस्ट में दूसरे नंबर पर थीं। वहीं इस हफ्ते उन्होंने पहले नंबर पर वापसी कर ली है। उनकी टीवी रेटिंग में भी उछाल देखने को मिला है और उन्होंने पहली पोजीशन हासिल कर ली। वहीं समृद्धि शुक्ला पहले नंबर से खिसकर दूसरे नंबर पर आ गई हैं।
प्रणाली राठौड़ को मिली कौनसी पोजीशन?
तीसरे नंबर की बात करें तो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ कि एक्ट्रेस प्रणाली राठौड़ ने ये पॉजीशन हासिल की है। उनकी रेटिंग में भी उछाल देखने को मिला है। वहीं चौथे नंबर पर आयशा सिंह ने अपना नाम दर्ज कराया है। पिछले हफ्ते आयशा तीसरे नंबर पर थीं। इस हफ्ते उनकी रेटिंग में भी गिरावट आ गई है।
दसवें नंबर पर कौन?
पांचवें नंबर पर अद्रिजा रॉय बनी हुई हैं। वहीं छठे नंबर की पोजीशन हीबा नवाब ने हासिल कर ली है। सातवें नंबर पर ‘मंगल लक्ष्मी’ फेम और टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका सिंह हैं। आठवें नंबर की बात करें तो ये पोजीशन मशहूर एक्टर रोहित पुरोहित ने हासिल की है। वहीं नौवें नंबर पर खुशी दुबे और दसवें नंबर पर कंवर ढिल्लों ने अपनी जगह बनाई है।
यह भी पढ़ें: Gold Smuggling में Ranya Rao के साथ एक और बड़ा चेहरा अरेस्ट, DRI की रिपोर्ट में बड़े खुलासे