Pati, Patni Aur Panga Release Date Out: कलर्स का अपकमिंग शो पति, पत्नी और पंगा इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। शो की थीम से तो पहले ही पर्दा उठ गया था, वहीं अब शो की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। मेकर्स ने नया प्रोमो रिलीज किया है और उसके साथ ही इसकी रिलीज डेट भी रिवील कर दी है। शो में आपको टीवी के शादीशुदा कपल की केमिस्ट्री और उनके बीच के पंगे देखने को मिलेंगे। फैंस इसको लेकर पहले से ही खूब एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। तो चलिए आपको भी बताते हैं ये शो कब टीवी पर दस्तक देने जा रहा है?
यह भी पढ़ें: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम एक्ट्रेस ने बूढ़ी नानी को पिलाई शराब, यूजर्स ने जमकर लगाई क्लास
नया प्रोमो हुआ जारी
कलर्स के नए प्रोमो में सोनाली बेंद्रे और मुनव्वर फारूकी दिखाई दे रहे हैं। इसमें दोनों डांस करते नजर आ रहे हैं। वहीं ये तो पहले ही रिवील कर दिया गया था कि सोनाली और मुनव्वर इस शो को होस्ट करने वाले हैं। इस शो में पार्टिसिपेट करने वाले कपल्स के नाम भी सामने आ गए हैं। जिनमें टीवी इंडस्ट्री से लेकर खेल जगत के कपल दिखाई देंगे।
Jashn-baazi ki baat hai! 🥳
Kyunki… Pati Patni aur Panga aa raha hai, leke masti ka naya paigaam. Har weekend hoga entertainment ke naam, 2nd August se, raat 9:30 baje, sirf #Colors aur @JioHotstar par. @munawar0018 @iamsonalibendre @gurruchoudhary @imdebina @eyehinakhan… pic.twitter.com/20jx9e9scV
— ColorsTV (@ColorsTV) July 9, 2025
इस दिन होगा टेलीकास्ट
पति-पत्नी की केमिस्ट्री और उनके बीच झगड़ा दिखाने वाला ये शो 2 अगस्त को कलर्स चैनल पर टेलीकास्ट किया जाएगा। वहीं ओटीटी के दीवाने इस शो को जियो हॉटस्टार पर देख सकेंगे। साथ ही हर वीकेंड पर रात 9:30 बजे इसके नए-नए एपिसोड्स देखने को मिलेंगे। मेकर्स ने प्रोमो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘क्योंकि… पति-पत्नी और पंगा आ रहा है, लेकर मस्ती का नया पैगाम। हर वीकेंड होगा एंटरटेनमेंट के नाम, 2 अगस्त से रात 9:30 बजे सिर्फ कलर्स और जियो हॉटस्टार पर।’
शो में नजर आएंगे ये कपल
वहीं शो में टीवी के जाने-माने कपल और खेल जगत के कपल भी नजर आएंगे। मेकर्स ने जो प्रोमो जारी किया है उसमें गुरमीत चौधरी-देबिना बनर्जी, हिना खान-रॉकी जायसवाल, अविका गौर-मिलिंद चंदवानी, स्वरा भास्कर-फहाद अहमद, गीता फोगाट-पवन कुमार और सुदेश लहरी-ममता लहरी को टैग भी किया है। इससे ये तो साफ है कि ये कपल शो के फाइनल कपल हैं। वहीं रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला, कृष्णा अभिषेक-कश्मीर शाह और अंकिता लोखंडे-विक्की कौशल का भी नाम सामने आ रहा है।
यह भी पढ़ें: माता-पिता बनने वाले हैं Rajkummar Rao और Patralekhaa, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी