Tooth Cavity: मजबूत दांत (Strong teeth) हमारी शान होते हैं, ये हमारे लिए बहुत ही अहम होते हैं। क्योंकि इनके बिना तो मनपसंद खाना खाने के बारे में सोच भी नहीं सकते। हेल्दी दांत ( Healthy teeth) हमारी स्माइल को भी खूबसूरत बनाते हैं। लेकिन यदि हमारे दांतों में कोई भी दिक्कत हो जाये तो परेशानी का कारण बन जाती है। अक्सर आपने देखा या महसूस किया होगा की दांत में कैविटी (Cavity in teeth) होने की वजह से इनकी खूबसूरती बिगड़ जाती है और सड़न भी पैदा हो जाती हैं।
जिसकी वजह से लोगों को कई प्रकार की समस्या होती है और शर्मिंदगी भी फेस करनी पड़ती है। कई बार तो समस्या इतनी ज्यादा बढ़ जाती है की खाना-पीना तो दूर बोलना भी मुश्किल हो जाता है। अगर आपके या फिर आपके चाहने वालों के दांतों में कैविटी हो गई है तो हम इसके कुछ घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं। जो आपके लिए बहुत काम के हो सकते हैं।
नीम (Tooth Cavity)
बता दें कि, नीम में कई प्रकार के औषधीय गुण पाए जाते हैं। जो हमारे लिए बहुत लाभकारी है। जिन लोगों को दांतों से जुड़ी समस्या होती है उनके लिए भी नीम बड़े काम का है। इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण और फाइबर दांतों की सड़न (Tooth Cavity) को दूर करने में लाभकारी है। दरअसल पहले के समय में लोग नीम के लकड़ी से ही दातुन किया करते थे। आज भी कई लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। जो लोग इसका इस्तेमाल करते हैं उनके दांत कभी खराब नहीं होते।
यह भी पढ़ें: Good Smile Tips: गुड स्माइल बरकरार रखने के लिए दांतों का रखें ख्याल, इन गंदी आदतों से आज ही कर लें तौबा
अमरूद के पत्ते
अमरूद तो आप खाते ही हैं और ये बात सभी को पता है कि ये सेहत के लिए काफी लाभकारी भी होते हैं। लेकिन बहुत कम लोग ये जानते हैं कि अमरुद के पत्तों में भी कई प्रकार के औषधीय गुण पाए जाते हैं। जो पेट संबंधी दिक्कतों को दूर करने में मदद करते हिन्। इसके अलावा जो लोग कैविटी कि वजह से होने वाली सड़न से परेशान हैं, उन लोगों के लिए भी ये पत्ते बड़े काम के हैं। आप अमरुद के पत्तों से माउथवॉश तैयार कर सकते हैं। इसके लिए आप अमरूद के पत्तों को पानी में उबाल लें और फिर उससे कुल्ला करें।
यह भी पढ़ें:Yellow Teeth Treatment: पीले दांतो की वजह से हो रहे हैं शर्मिंदा, तो इस्तेमाल करें ये होम रेमेडी
लौंग का तेल
लौंग सेहत के लिए कई प्रकार से लाभकारी होती है। ये एक प्रकार का मसाला होता है, जो हर घर कि रसोई में पाई जाती है। लौंग के इस्तेमाल से कई प्रकार के रोगों से राहत मिलती है। जिन लोगों के दांत में दर्द कि परेशानी हो या फिर कैविटी कि प्रॉब्लम हो उनके लिए भी लौंग का तेल बड़े काम का है। अगर आपको दांतों में कैविटी की समस्या है, तो रूई की मदद से रात में लौंग का तेल दांतों में लगाएं। ये बहुत ही कारगर होता है, और आपको तुरंत राहत देगा।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल शैक्षिक और सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए है। कोई उपाय या नुस्खे को अपनाने से पहले चिकित्सीय परामर्श जरूर लें। e24Bollywood वेबसाइट किसी भी तरह की चिकित्सीय सलाह की पुष्टि नहीं करता है।
यहाँ पढ़िए –हेल्थ & वेलनेस से जुड़ी ख़बरें