Monday, 13 January, 2025

---विज्ञापन---

Bigg Boss 18 में होगा ‘फैमिली वीक’, कंटेस्टेंट्स के घरवाले घर में लेंगे एंट्री

Bigg Boss 18 Family Week: 'बिग बॉस 18' में फैमिली वीक होने जा रहा है। सभी कंटेस्टेंट्स के घरवाले घर में एंट्री करने वाले हैं। आइए आपको भी बताते हैं आखिर किस दिन से ये फैमिली वीक शुरू होगा?

Bigg Boss 18 Family Week: सलमान खान का शो ‘बिग बॉस 18‘ फिनाले के करीब आ गया है। ‘बिग बॉस’ के घर में हर सीजन में ‘फैमिली वीक’ होता है। वहीं इस सीजन में भी फैमिली वीक होने जा रहा है। कंटेस्टेंट्स के घरवाले घर में एंट्री करेंगे। करणवीर मेहरा से लेकर अविनाश मिश्रा तक सभी के परिवार वाले घर में कंटेस्टेंट्स का हौसला बढ़ाने जाएंगे। इससे घर का माहौल भी खुशनुमा हो जाएगा। साथ ही घरवालों को भी अपने परिवार वालों को देखने का मौका मिलेगा। आइए आपको भी बताते हैं आखिर ये फैमिली वीक किस दिन होने वाला है?

किस दिन होगा फैमिली वीक?

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार ‘बिग बॉस 18’ में आने वाले हफ्ते में ‘फैमिली वीक’ होगा। 31 दिसंबर से 1 जनवरी तक कंटेस्टेंट्स के घरवाले ‘बिग बॉस’ हाउस में शिरकत करेंगे। घर में कंटेस्टेंट्स के परिवार की एंट्री कंटेस्टेंट्स के लिए न्यू ईयर को और ज्यादा स्पेशल बना देगी। परिवारवालों से मिलकर घर में इमोशनल सीन्स देखने को मिलेंगे।

यह भी पढ़ें: क्या Salman Khan नहीं करेंगे Bigg Boss होस्ट? इन 5 स्टार्स में से कौन लेगा जगह?

घरवालों की दिखेगी इमोशनल साइड

रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘बिग बॉस’ के मेकर्स कंटेस्टेंट्स के घरवालों को संपर्क कर रहे हैं। अब ऑडियंस भी इस फैमिली वीक को देखने के लिए काफी उत्साहित है। करण वीर मेहरा, चुम दरांग, विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा, रजत दलाल, चाहत पांडे, श्रुतिका अर्जुन और शिल्पा शिरोडकर के फैंस उनकी इमोशनल साइड देखने के लिए एक्साइटेड हैं।

करण और सारा की लड़ाई से बढ़ी टेंशन

वहीं लेटेस्ट एपिसोड में सारा अरफीन खान और करणवीर मेहरा के बीच काफी घमासान देखने को मिला। जिससे पूरे घर का माहौल टेंशन में हो गया। सारा और करण की लड़ाई हाथापाई तक उतर आई थी। ऐसे टेंशन वाले माहौल में एक फैमिली वीक बहुत जरूरी है जो शो में प्यार का माहौल लेकर आए।

यह भी पढ़ें: Allu Arjun से भी अमीर है बॉलीवुड का ‘लक्की’, 13 फ्लॉप फिल्मों के बाद भी करोड़ों की नेटवर्थ

First published on: Dec 27, 2024 07:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.