Tuesday, 21 January, 2025

---विज्ञापन---

Salman Khan के सामने उठा कशिश-अविनाश का मुद्दा, जानें Sikandar ने किसे ठहराया दोषी?

Bigg Boss 18 के वीकेंड के वार में बर्थडे ब्वॉय सलमान खान के सामने कशिश-अविनाश का वो मुद्दा उठा, जो पिछले 4 दिन से घर में छाया रहा। इसी मुद्दे पर बकायदा घर में बीबी की अदालत भी बैठी, जानें Sikandar ने किसे ठहराया दोषी?

Bigg Boss 18 में कशिश-अविनाश से जुड़े जिस मुद्दे पर घर में कोर्ट बैठी, वो वीकंड के वार भी सलमान के सामने छाया रहा। घर में तो करणवीर ने अविनाश के पक्ष में जबरदस्त दलीलें देकर जूरी से उसे नो गिल्टी करार दिला दिया, लेकिन कशिश इस बात को मानने को तैयार नहीं थी कि इस मामले में गलती उसकी है। इसका ठीकरा सारा के ऊपर ही फोड़ा गया। अब उस मामले में सलमान ने कशिश को दोषी करार दिया है। वीकेंड के वार में जब ये मामला सामने आया तो देखिए, सलमान ने क्या कहा?

सलमान ने कशिश से किया सवाल

इस हफ्ते सारा ने नॉमिनेशन के दौरान कशिश के मुद्दे को उठाया था। फिर कशिश ने भी अविनाश पर आरोप लगाते हुए घरवालों को बताया था कि उसने उन्हें शो में फ्लेवर जोड़ने के लिए कहा था, जबकि वह पहले से ही ईशा के साथ थे। कशिश के इस आरोप के बाद घरवालों ने अविनाश के खिलाफ आवाज उठाई थी। इस विवाद में अविनाश की दोस्त ईशा से भी बहस हो गई थी। वीकेंड का वार का एक प्रोमो सामने आया है जिसमें कशिश कठघरे में खड़ी हैं और सलमान खान उनकी क्लास लगाते हुए नजर आ रहे हैं। सलमान कहते हैं, “आप करो तो फ्लर्ट और दूसरा करे तो फ्लेवर जोड़ना चाहता है?” कशिश इसपर जवाब देती हैं कि उन्हें अविनाश की यह बात बुरी लगी थी। इसके बाद सलमान खान कशिश से कहते हैं, “आप गई थी एंगल बनाने?”

सलमान खान का निकला कशिश पर गुस्सा

सलमान खान ने कशिश को वार्निंग देते हुए कहा, “मैं आपको बिलकुल समय नहीं दूंगा।” इसपर कशिश ने जवाब देते हुए कहा,ठीक है। सलमान ने भी गुस्से में कहा, “मेरे साथ यह करिएगा नहीं।” सलमान और कशिश के बीच काफी गरमा  गर्मी फैल गई है। इससे घर का घर का माहौल भी काफी सीरियस हो गया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)


कशिश और अविनाश के मुद्दे पर बिग बॉस ने कराया था टास्क

बता दें कि कशिश और अविनाश के बीच के विवाद को लेकर बिग बॉस ने एक टास्क दिया था। जिसमें कशिश के लॉयर रजत दलाल बने थे और अविनाश के लॉयर करणवीर मेहरा थे। इसके अलावा, बिग बॉस ने कशिश और अविनाश के बीच की बातचीत का वीडियो भी घरवालों को दिखाया। वीडियो देखने के बाद, घरवालों का नजरिया अविनाश के लिए बदल गया था। अब देखना ये होगा कि सलमान खान के सामने घरवाले किसका साथ देते हैं।

First published on: Dec 27, 2024 03:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.