यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा अपनी हरकतों की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं। ज्योति को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। यूट्यूबर पर आरोप है कि वो भारत की खुफिया जानकारी पाकिस्तान को दे रही थीं। वहीं ट्रैवल व्लॉगर ज्योति से सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर ज्योति के कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं। इनमें वो भारत और पाकिस्तान में घूम रही हैं। इन वीडियोज में राम मंदिर से लेकर पहलगाम ट्रिप तक शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: गिरफ्तारी के बाद ज्योति मल्होत्रा को घर लेकर पहुंची पुलिस, जानें उसके बाद क्या हुआ?
पहलगाम का वीडियो वायरल
ज्योति की एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो पहलगाम में घूमती नजर आ रही हैं। यूट्यूबर की ये वीडियो पहलगाम में हुए आतंकी हमले से कुछ दिन पहले की ही है। हालांकि इसमें वो लोगों को बता रही हैं कि वो कश्मीर के पहलगाम में कैसे आ सकते हैं। अटैक से ठीक तीन महीने पहले ज्योति पहलगाम गई थीं और अब इसके तार पहलगाम अटैक से जोड़े जा रहे हैं।
Is it a coincidence that u tuber Jyoti Malhotra who was honey trapped by Danish ,a Pakistani High Commission employee ( most probably ISI person) visited Pahalgam in January 2025? She was reportedly passing on sensitive information to ISI handlers. Our intelligence services… pic.twitter.com/kh8qe7yf2N
— Shesh Paul Vaid (@spvaid) May 18, 2025
पहलगाम अटैक के बाद का वीडियो
ज्योति का दूसरा वायरल वीडियो पहलगाम अटैक के बाद का है। इसमें वो पहलगाम अटैक के बारे में बात करती नजर आ रही हैं। साथ ही कह रही हैं कि इस हमले में हमारी सरकार और कहीं न कहीं हमारी भी गलती है क्योंकि यहां सुरक्षा व्यवस्था ज्यादा कड़ी नहीं थी।
Jyoti Malhotra on Pahalgam terror attack.
Pakistan ko chhod kar sabki hi galati hai, including the victims. pic.twitter.com/3y93mfdzyZ
— Sonam Mahajan (@AsYouNotWish) May 18, 2025
पाकिस्तान ट्रिप का वीडियो
ज्योति का एक और वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इसमें वो पाकिस्तान से व्लॉग बना रही हैं। ये तब का है जब वो पाकिस्तान की यात्रा पर गई थीं। इसमें वो बता रही हैं कि 7 दिनों के लिए उन्हें पाकिस्तान घूमने की इजाजत मिली है।
This is the Jyoti Malhotra who spied for Pakistan. She has visited Pakistan 4 times in the last 6 months.
Just think, if it would have been a Muslim, these haters would have targeted all Muslims together. pic.twitter.com/2xlwnhbr4T
— Amoxicillin (@__Amoxicillin_) May 17, 2025
राम मंदिर की ट्रिप
यूट्यूबर का एक पुराना वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वो राम मंदिर में नजर आ रही हैं। इसमें वो बता रही हैं कि राम मंदिर में क्या-क्या सुविधाएं हैं और लोग यहां कैसे और किस समय आ सकते हैं। साथ ही वो जय श्री राम के नारे भी लगा रही हैं।
वैसे अंधभक्तों थारी दीदी ज्योति मल्होत्रा का बॉयकॉट कबसे शुरू करना है या फिर इसके भी समर्थन में ही उतरोगे??#JyotiMalhotra#JyotiMalhotraYoutuber#JyotiMalhotraArrested pic.twitter.com/5KkshbxRQ6
— Rebel_Warriors (@Rebel_Warriors) May 18, 2025
भारत-पाकिस्तान के अटारी बॉर्डर का वीडियो
ज्योति का अगला वायरल वीडियो भारत-पाकिस्तान के अटारी बॉर्डर का है। इसे भी लोग काफी शेयर कर रहे हैं। इसमें वो बता रही हैं कि कैसे एक कदम में वो पाकिस्तान पहुंच सकती हैं और दूसरे कदम में भारत। साथ ही वो कह रही हैं कि असली सुकून तो अपने भारत में ही है।
Indian YouTuber Jyoti Malhotra arrested for showing Pakistan’s hospitality & positivity through her travel vlogs.
Now, even Indian influencers visiting Pakistan are being targeted.
As an influencer myself, I want to say: We don’t support any hate or toxic agendas. Respect and… pic.twitter.com/qcbe7JMByB
— Nasir Dhillon (@nasirdhilllon6) May 18, 2025
यह भी पढ़ें: कौन हैं Nusraat Faria? जो बांग्लादेश में हुईं गिरफ्तार; कभी निभाया था Sheikh Hasina का किरदार