---विज्ञापन---

16 साल पहले शिल्पा शिंदे से क्यों टूटी सगाई? Romit Raj ने किया रिवील

रोमित राज और शिल्पा शिंदे एक-दूसरे शादी करने वाले थे, मगर शादी से पहले दोनों ने अचानक ब्रेकअप कर लिया था। ऐसे में अब 16 साल बाद रोमित ने शिल्पा और अपने शादी तोड़ने के फैसले के बारे में खुलकर बात की।

Romit Raj
Romit Raj

टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम एक्टर रोमित राज ने हाल ही में शो को अलविदा कहा है। रोमित राज छोटे पर्दे के जाने-माने एक्टर हैं और वो कई हिट शोज का हिस्सा रह चुके हैं। रोमित राज ने लंबे समय बाद ही ये रिश्ता क्या कहलाता है में कमबैक किया था। रोमित कभी ‘भाभी जी घर पर है’ फेम एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे से शादी करने वाले थे, लेकिन अचानक दोनों अलग हो गए। इस बारे में हाल ही में एक इंटरव्यू में रोमित राज ने पहली बार खुलकर बात की।

यह भी पढ़ें: हॉलीवुड एक्टर ने किया ब्रेकअप? बॉलीवुड एक्ट्रेस ने पब्लिक कर दी पर्सनल चैट

शिल्पा शिंदे को किया था डेट

बता दें कि रोमित राज और शिल्पा शिंदे एक-दूसरे शादी करने वाले थे, दोनों एक सेट पर मिले थे। दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। 6 महीने तक दोनों एक-दूसरे को डेट किया और उसके बाद दोनों ने सगाई कर ली थी। मगर शादी से पहले शिल्पा ने शादी से इनकार कर दिया था। अब करीब 16 साल के बाद रोमित राज ने शिल्पा संग रिश्ता टूटने के बारे में बात की। बताया जाता है कि दोनों की शादी के कार्ड तक छप गए थे, ऐसे में अचानक ने दोनों शादी से अपने कदम पीछे ले लिए थे।

शिल्पा शिंदे क्यों टूटा रिश्ता

टीवी एक्टर रोमित राज हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन के पॉडकास्ट का हिस्सा बने। इस दौरान रोमित ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की। रोमित ने शिल्पा शिंदे के बारे में बात करते हुए कहा, वो दोनों सीरियल के सेट पर मिले थे और वो बहुत अच्छी थीं। 6 महीने तक दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया था। दोनों ने शादी करने के फैसला कर लिया था। रोमित ने कहा, ‘मगर उसके 6 महीने बाद दोनों को एहसास हम दोनों एक-दूसरे के लिए नहीं बने हैं। अगर हम दोनों शादी कर लेते, तो शायद वो ज्यादा चल नहीं पाती। इसलिए सबसे पहले उन्होंने ही ये कहा था कि हमें ये शादी नहीं करनी चाहिए। उसके बाद रोमित ने ही शिल्पा की मां और भाई को शादी ना करने के फैसले के बारे में बताया था।’

पत्नी से कैसे मिले रोमित राज

एक्टर ने बताया कि शिल्पा शिंदे से ब्रेकअप के बाद वो अपनी पत्नी टीना से मिले थे, जो उनकी पुरानी दोस्त थीं। मगर टीना से पहले वो लंबे समय तक बात नहीं कर रहे थे, लेकिन जब वो उनसे मिले थे। तो उनसे मिलकर ही उनको लगा था कि वो उन्हें पहले क्यों ना मिली।

यह भी पढ़ें: Nikita Dutta ने कैसे तय किया टीवी से फिल्मों तक का सफर? The Jewel Thief ने किया रिवील

First published on: May 13, 2025 05:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.