Who is Bigg Boss 19’s Mridul Tiwari? सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ को लेकर फैंस के बीच क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। इस दौरान लगातार शो से जुड़ी नई अपडेट्स सामने आ रही हैं। इसी बीच शो के मेकर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने फैंस से शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा और मृदुल तिवारी के बीच चुनाव करने के लिए कहा है। साथ ही यह भी बताया कि फैंस के फैसले के आधार पर इन दोनों में से किसी एक को बिग बॉस 19 के घर में जाने का टिकट मिलेगा। इसी बीच एल्विश यादव और रिंकू सिंह ने फैंस से मृदुल तिवारी को वोट करने की अपील की। चलिए जानते हैं कि आखिर मृदुल तिवारी कौन हैं और वो हर महीने कितना कमाते हैं।
कौन हैं मृदुल तिवारी?
‘बिग बॉस 19’ का हिस्सा बनने वाले मृदुल तिवारी एक फेमस यूट्यूबर हैं। उनका ‘द मृदुल’ के नाम से एक यूट्यूब चैनल है, जिस पर उनके 10.8 मिलियन (1.8 करोड़) सब्सक्राइबर हैं। इस यूट्यूब चैनल पर वह अपनी कॉमेडी वीडियो बनाते हैं। इसके अलावा इंस्टाग्राम पर भी मृदुल तिवारी के 37.3 लाख फॉलोवर्स हैं, क्योंकि वह अपनी कॉमेडी वीडियो को यहां भी शेयर करते हैं। मृदुल तिवारी के पास कुल कितनी संपत्ति है, इसकी अभी कोई सटीक जानकारी नहीं है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम पर ब्रांड प्रमोट करके वह हर महीने 80 से 90 हजार रुपये कमा लेते हैं।
इन वीडियो को किया वायरल
मृदुल तिवारी का जन्म 2000 में इटावा में हुआ था। फिलहाल, वह नोएडा में अपने परिवार के साथ रहते हैं। मृदुल तिवारी को यूट्यूब पर सफलता साल 2019 में मिली थी। स्कूल लाइफ पर बनी उनकी वीडियो ‘स्कूल लाइफ’ यूट्यूब पर काफी वायरल हुई थी। इसके बाद से ही मृदुल ने कॉमेडी की चाबी पकड़ ली और इसी तरह की वीडियोज बनाते रहे।
यह भी पढ़ें: Coolie box office Collection Day 2: ‘कुली’ ने तोड़ा 4 फिल्मों का रिकॉर्ड, दूसरे दिन कमाई 100 करोड़ के पार
कैसे होगी घर में एंट्री?
बिग बॉस के घर एंट्री पूरी तरह से फैंस के हाथों में है। अगर फैंस उन्हें शहबाज से ज्यादा वोट देते हैं, तो बीबी हाउस उनकी एंट्री पक्की हो जाएगी। वहीं, बात करें शहबाज की, तो वह पहले भी बिग बॉस के घर में आ चुके हैं। बिग बॉस 13 में वह शहनाज गिल के सपोर्ट में फैमिली मेंबर बनकर आए थे। उस वक्त उन्होंने ने भी अपनी बहन की तरह लोगों को काफी एंटरटेन किया था।