‘किंगडम’ एक जबरदस्त एक्शन ड्रामा है। विजय देवरकोंडा को इससे अपने करियर की वापसी की बहुत उम्मीद है। वह डायरेक्टर गौतम तिन्नानुरी की नई फिल्म ‘किंगडम’ के साथ वापसी कर रहे हैं। गौतम इससे पहले ‘जर्सी’ और ‘मल्ली रावा’ जैसी हिट फिल्में बना चुके हैं। फिल्म को लेकर खबर यह है कि इसे हिन्दी में रिलीज नहीं की जाएगी।
किंगडम हिंदी में रिलीज नहीं होगी
‘किंगडम’ फिल्म पिछले दो सालों से बन रही है और अब ये 31 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हालांकि लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक ये फिल्म हिंदी में नहीं आएगी। पहले फिल्म का टीजर ‘साम्राज्य’ नाम से हिंदी में रिलीज किया गया था, जिससे उम्मीद थी कि इसे पैन इंडिया रिलीज मिलेगा, लेकिन अब ये सिर्फ चार दक्षिण भारतीय भाषाओं तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में ही रिलीज होगी।
नेटफ्लिक्स बना वजह
इस बदलाव के पीछे की एक बड़ी वजह नेटफ्लिक्स है, जो फिल्म का ऑफिशियल ओटीटी पार्टनर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक नेटफ्लिक्स हिंदी वर्जन को लेकर उत्सुक नहीं था, क्योंकि फिल्म की रिलीज पहले ही दो बार टल चुकी थी और इसकी डेट को लेकर भी काफी देरी हो रही थी। अब जब भी फिल्म ओटीटी पर आएगी, तब सीधे नेटफ्लिक्स पर हिंदी में देखने को मिलेगी।
फिल्म की खास बातें
फिल्म को सिथारा एंटरटेनमेंट के नागा वामसी ने प्रोड्यूस किया है और मशहूर डायरेक्टर त्रिविक्रम श्रीनिवास भी इसका हिस्सा हैं। म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है और उनका बैकग्राउंड स्कोर फिल्म की सबसे बड़ी खासियतों में से एक है। विजय देवरकोंडा इस फिल्म में एक पुलिस ऑफिसर का रोल निभा रहे हैं, जो एक खास मिशन पर होता है। यह उनकी पहली पुलिस रोल है। फिल्म में उनके साथ लीड रोल में हैं भाग्यश्री बोरसे, जिन्हें ‘मिस्टर बच्चन’ में देखा गया था। यह उनकी विजय के साथ पहली फिल्म है।
ये भी पढ़ें- Neha Bhasin ने 20 साल की उम्र में क्यों की थी सुसाइड की कोशिश? सिंगर ने किया खुलासा