फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई सितारे हैं जिन्होंने इंडस्ट्री में तो अपनी पहचान बनाई, लेकिन पर्सनल लाइफ में उन्होंने कई उतार-चढ़ाव देखे। भले ही ये सितारे ग्लैमरस लाइफ जीते हों लेकिन इनकी जिंदगी में हमेशा खालीपन सा रहा है। आज हम जिस एक्ट्रेस की बात करने जा रहे हैं उनकी लाइफ भी ऐसी ही रही है। पर्सनल लाइफ में उन्होंने छोटी उम्र में काफी कुछ झेला है। इस एक्ट्रेस ने पति को खोने के दुख से लेकर मां ना बनने तक का दुख देखा है। वहीं स्मिता पाटिल से उनका काफी खास कनेक्शन रहा है। आइए आपको भी बताते हैं आखिर हम किस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं?
यह भी पढ़ें: साउथ की 5 सबसे बड़ी ओपनर फिल्में, लिस्ट में मोहनलाल से दुलकर सलमान तक की मूवीज शामिल
शाहरुख खान संग किया काम
हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि शाहरुख खान की एक्ट्रेस विद्या मालवडे हैं। साल 2003 में विद्या ने विक्रम भट्ट की ‘इंतेहा’ मूवी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हालांकि शाहरुख खान की ‘चक दे इंडिया’ से उन्हें इंडस्ट्री में पहचान मिली। इस मूवी में उनके किरदार को काफी पसंद किया गया था। वहीं बॉलीवुड में अच्छी पहचान बनाने के बाद एक्ट्रेस ने निजी जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव देखा है।
27 की उम्र में हो गई थीं विधवा
इंडस्ट्री में आने से पहले एक्ट्रेस एयरहोस्टेस थीं और वहीं उनकी मुलाकात कैप्टन अरविंद सिंह बग्गा से हुई थी। जिसके बाद 24 साल की उम्र में ही एक्ट्रेस ने अरविंद सिंह बग्गा से शादी रचा ली थी। दुर्भाग्य से उनके पति की विमान हादसे में मौत हो गई थी। जिसके बाद वो पूरी तरह से टूट गई थीं। उस दौरान एक्ट्रेस महज 27 साल की थीं। एक समय था जब उन्होंने नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या करने की भी कोशिश की थी, लेकिन उनके पिता ने उन्हें रोक लिया था। वहीं 9 साल बाद एक्ट्रेस ने दोबारा शादी की और 52 साल की होने के बाद भी उनकी कोख आज तक सूनी है।
स्मिता पाटिल से खास कनेक्शन
एक्ट्रेस का कनेक्शन दिग्गज एक्ट्रेस स्मिता पाटिल से काफी खास था। विद्या उनकी भतीजी हैं। पति की मौत के बाद विद्या ने अपनी एयरहोस्टेस वाली नौकरी छोड़कर मॉडलिंग में अपना करियर बनाया और इसके जरिए उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। साल 2009 में एक्ट्रेस ने डायरेक्टर संजय दयामा से दोबारा शादी की। वहीं हाल ही में एक्ट्रेस को नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘मिसमैच’ में देखा गया था।
यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan पर हमले में मेरा मुवक्किल बेकसूर, आरोपी शरीफुल के वकील का दावा