बॉलीवुड के उभरते अभिनेता वेदांग रैना ने हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री में हो रहे तेज बदलावों पर अपनी बेबाक राय रखी है। ‘जिगरा’ से डेब्यू कर चुके वेदांग का मानना है कि आज के स्टार्स के लिए कोई तयशुदा फॉर्मूला नहीं बचा है और उनकी पीढ़ी इंडस्ट्री में नए दौर की शुरुआत करेगी। आइए जानते हैं कि उन्होंने इंडस्ट्री के बदलते दौर के बारे में क्या कहा है।
वेदांग रैना ने हंसल मेहता की तारीफ को बताया खास
फिल्म निर्देशक हंसल मेहता ने हाल ही में वेदांग रैना को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे होनहार चेहरों में से एक बताया। इस बारे में बात करते हुए वेदांग ने उनके द्वारा कही गई बात को बेहद खास बताया। उन्होंने कहा, “जब कोई ऐसा निर्देशक, जिसे मैं खुद भी सराहता हूं और जिनका काम देखता हूं, मुझे मान्यता देता है, तो यह एक बड़ा सम्मान है। यह मुझे बेहतर काम करने के लिए और भी अधिक प्रेरित करता है।”
कोविड के बाद बदलती इंडस्ट्री पर क्या बोले वेदांग
वेदांग मानते हैं कि वे उस दौर में इंडस्ट्री में आए हैं जब सब कुछ बदल रहा है। वेदांग ने कहा, “कोविड के बाद फिल्म इंडस्ट्री पूरी तरह बदल गई है। पहले जो चीजें चलती थीं, अब वो नहीं चलतीं। मैं उस मोड़ पर आया जब सब कुछ नया आकार ले रहा था” उन्होंने आगे कहा कि आज के समय में एक कलाकार के रूप में कुछ भी भविष्यवाणी नहीं की जा सकती। “अब कोई तय फॉर्मूला नहीं बचा। पहले होता था कि एक्शन फिल्म करो, फिर रोमांटिक कॉमेडी। अब सिर्फ अच्छी स्क्रिप्ट, अच्छे लेखन और मजबूत प्रोडक्शन पर भरोसा करना होता है।”
View this post on Instagram
वेदांग ने विश्वास जताते हुए बताया कि उनकी पीढ़ी के कलाकार इस बदलाव के ‘अग्रदूत’ साबित होंगे। उन्होंने कहा, “मैं यह देखने के लिए उत्साहित हूं कि मेरे समकालीन किस तरह की स्क्रिप्ट चुनते हैं। यह बदलाव बेहतर दिशा में जाएगा, ऐसी उम्मीद है।”
यह भी पढ़ें: Mithun Chakraborty को BMC ने क्यों दिया नोटिस? आखिर क्या है पूरा मामला?
कब शुरू होगी नए प्रोजेक्ट की शूटिंग
हालांकि साल 2024 में आई वेदांग रैना की फिल्म ‘जिगरा’ के बाद कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है। लेकिन उन्होंने बताया है कि यह इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। “मैं खुद भी स्क्रीन पर वापसी को लेकर बेचैन हूं। एक प्रोजेक्ट है, जिसके लिए मैं जल्द ही शूटिंग शुरू करूंगा। यह एक ऐसे फिल्मकार के साथ है जिस पर मुझे पूरा भरोसा है।” सूत्रों के अनुसार, वेदांग जल्द ही इम्तियाज अली की एक रोमांटिक फिल्म में नजर आ सकते हैं। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें: ‘वाइब’ वीडियो से ट्रोल हुईं शनाया कपूर, लेकिन रूमर्ड बॉयफ्रेंड करण कोठारी ने किया ये खास काम