Wednesday, 19 March, 2025

---विज्ञापन---

Sanam Teri Kasam 2 में लीड रोल निभाना चाहती हैं ‘वनवास’ एक्ट्रेस, इंटरव्यू में किया रिवील

'वनवास' एक्ट्रेस ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में रिवील किया है कि वो 'सनम तेरी कसम' का सीक्वल करना चाहती हैं। आइए आपको भी बताते हैं एक्ट्रेस ने क्या कुछ कहा?

‘सनम तेरी कसम 2’ की जब से मेकर्स ने अनाउंसमेंट की है तब से ही सीक्वल को लेकर जोरों-शोरों से चर्चाएं शुरू हो गई हैं। वहीं कुछ दिन पहले श्रद्धा कपूर के लीड रोल प्ले करने की चर्चाएं चल रही थीं। वहीं अब हाल ही में वनवास एक्ट्रेस ने सीक्वल में मावरा होकेन के किरदार को निभाने की बात कही है। हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि सिमरत कौर हैं। आइए आपको भी बताते हैं एक्ट्रेस ने क्या कुछ कहा?

यह भी पढ़ें: Celebrity MasterChef में क्यों इमोशनल हुईं निक्की तंबोली? शो में किसकी बनाई फेवरेट डिश?

क्या बोलीं एक्ट्रेस?

एक्ट्रेस ने बॉलीवुड लाइफ को हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है। इसमें उन्होंने इच्छा जताई कि वो ‘सनम तेरी कसम 2’ में सरू का किरदार निभाना चाहती हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि अगर मुझे चांस मिलता है तो मैं बिना किसी झिझक के ‘सनम तेरी कसम 2’ में लीड रोल निभाना चाहूंगी। ये एक आइकॉनिक कैरेक्टर है। साल 2016 में आई सनम तेरी कसम में ये किरदार मावरा होकेन ने निभाया था जो आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है।

श्रद्धा कपूर के नाम पर भी चर्चा

एक्ट्रेस ने जब से ये इच्छा जताई है तभी से उनके फैंस भी काफी खुश नजर आ रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या मेकर्स सिमरत को मूवी का ऑफर देते हैं या नहीं। वहीं कुछ दिनों से श्रद्धा कपूर के मूवी में होने की चर्चाएं भी चारों तरफ फैली हुई है। हालांकि अभी तक ना ही एक्ट्रेस की साइड से और ना ही मेकर्स की साइड से ये कंफर्म हुआ है।

‘सनम तेरी कसम’ की री-रिलीज ने मचाया तहलका

साल 2016 में आई इस मूवी ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। वहीं हाल ही में री-रिलीज हुई इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया। सरू और इंदर का किरदार को बेहद प्यार मिला। हर्षवर्धन राणे ने भी बताया था कि ये मूवी उनके दिल के बेहद करीब है। उन्होंने मूवी में जो आउटफिट कैरी किए थे आज भी उन्होंने उन कपड़ों यादों के तौर पर संभालकर रखे हैं।

यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर ‘द डिप्लोमैट’ की कमाई में उछाल, जानें पांचवें दिन मूवी ने छापे कितने नोट?

First published on: Mar 19, 2025 08:33 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.