Netflix leaving soon: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स अपनी लाइब्रेरी से कंटेंट हटाकर और जोड़कर उसको अपडेट करता रहता है। हर हफ्ते फिल्में, सीरीज और शोज नेटफ्लिक्स पर दस्तक देने आते हैं, जिनके बारे में हम आपको पहले ही बता देते हैं। चलिए आज हम आपको उन उन फिल्मों, सीरीज और शोज के बारे में बताने जा रहे हैं,जो जल्द ही नेटफ्लिक्स से हटने वाली हैं। मार्च 2025 के आखिर में कई फिल्में और सीरीज हटने वाली हैं, जो अप्रैल में दर्शकों को देखने को नहीं मिलेगी। इसलिए आपके पास इन फिल्मों और सीरीज को देखने का आखिरी मौका है। अगर आपने अभी तक इन फिल्मों और सीरीज को नहीं देखा है, तो जल्द ही इन्हें निपटा लें।
यह भी पढ़ें: प्राइवेट आइलैंड की मालकिन है ये एक्ट्रेस, 10 से ज्यादा फिल्में दे चुकीं फ्लॉप; पहचाना कौन?
आफ्टरसन
यह कहानी 11 साल की सोफी पर आधारित है, जो 1990 के दशक के आखिर में अपने पिता कैलम के साथ तुर्की रिसॉर्ट में हॉलीडे पर जाती है। यह फिल्म एक पिता और बेटी के बीच छुट्टियों के दौरान बिताए समय और उसके बाद के अनुभवों के बारे में है, जो बाद में बेटी के लिए यादों और सवालों का कारण बनती है। यह एक खूबसूरत कहानी है, जिसे आप इस मार्च नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं क्योंकि ये 20 मार्च को वहां से हट जाएगी।
नो एस्केप
नेटफ्लिक्स से 24 मार्च 2025 को ‘नौ एस्केप’ साल 2020 की फिल्म भी हटने वाली है, जो एक अमेरिकी एडवेंचर हॉरर मिस्ट्री फिल्म है। इसे विल वर्निक ने लिखा और डायरेक्ट किया है। यह कहानी एक फैमिली पर बनी है, ये अमेरिकी परिवार एक हिंसक तख्तापलट के बीच में आ जाता है, जिससे उनकी जान जा सकती है।
गॉडज़िला बनाम कॉन्ग
29 मार्च से गॉडज़िला बनाम कॉन्ग भी हटने वाली है, जो बच्चों से लेकर बड़ों के बीच काफी पॉपुलर है। इसकी कहानी की बात करें तो इसमें एक पुरानी दुश्मनी दो महारथियों को एक-दूसरे के आमने-सामने ले आती है, वहीं किसी अनजान इलाके में चल रहे मिशन को टाइटंस की जड़ों से जुड़े सुराग मिलते हैं। कहानी काफी दिलचस्प है और इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
एन अफेयर टू रिमेंबर
31 मार्च के बाद आप नेटफ्लिक्स पर रोमांटिक हॉलीवुड फिल्म एन अफेयर टू रिमेंबर को भी नहीं देख पाएंगे। यह फिल्म भी नेटफ्लिक्स से हटने जा रही है। यह फिल्म एक ऐसे शख्स पर आधारित है, जो मेंटल हॉस्पिटल में है, जो जेल से बचने के लिए पागलपन का नाटक करता है, लेकिन लास्ट में वो खुद को जेल में ही पाता है।
बेबी ड्राइवर
यह एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिसमें आपको रोमांस भी देखने को मिलेगा। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर 31 मार्च के बाद नहीं देखने को मिलने वाली है, अगर आपको इस तरह की फिल्में देखना पसंद है, तो आप इसे जल्द देखकर निपटा लें। संगीत का शौकीन एक काबिल गेटअवे ड्राइवर जिसका नाम बेबी है, वो एक क्रिमिनल बॉस से दुश्मनी मोल ले बैठा है, क्योंकि उसे प्यार हो जाता है और उसके बाद वो क्राइम की दुनिया से बाहर निकलने की कोशिश करता है।
यह भी पढ़ें: सुनीता विलियम्स की वापसी पर रॉकेट्री एक्टर ने लिखा स्पेशल नोट, बोले- हमारी दुआएं कबूल…