Thursday, 29 January, 2026

---विज्ञापन---

‘धुरंधर’ और ‘इक्कीस’ के बीच बाजी मार ले गई ये हॉरर-कॉमेडी फिल्म, कमा डाले इतने करोड़

Horror-Comedy Film Box Office Collection: भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 'धुरंधर' और 'इक्कीस' की लड़ाई के बीच इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म ने बाजी मार ली है.

Sarvam Maya

Horror-Comedy Film Sarvam Maya: पिछला साल भारतीय बॉक्स ऑफिस के लिए काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा, जिसका असर 2026 के बॉक्स ऑफिस पर भी पड़ रहा है. जहां सभी लोग बॉक्स ऑफिस ‘धुरंधर’ और ‘इक्कीस’ की टक्कर देख रहे हैं. वहीं, इस बीच एक साउथ इंडियन मूवी ने चुपके से बॉक्स ऑफिस पर बाजी मार ली. क्रिसमस पर रिलीज हुई ये फिल्म भारत से लेकर वर्ल्डवाइड तक शानदार कमाई कर रही ही है. चलिए आपको इस फिल्म और इसकी अब तक की कई गई कमाई के बारे में बताते हैं.

हॉरर-कॉमेडी फिल्म का कमाल

हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, उसका नाम ‘सर्वम माया’ है, जो मलयालम भाषा की एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है. इस फिल्म को रिलीज हुए आज 13 दिन हो गए हैं. Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म ‘सर्वम माया’ ने 13वें दिन 2 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. वहीं, फिल्म ने भारत में अब तक कुल 54.75 करोड़ की कमाई कर ली है. इसके अलावा ‘सर्वम माया’ ने अब तक वर्ल्डवाइड कुल 115.3 का कारोबार कर लिया है.

यह भी पढ़ें: Box Office Collection: धर्मेंद्र की फिल्म Ikkis ने 6वें दिन किया कमाल, Dhurandhar का धमाल जारी

इन फिल्मों से निकली आगे

बता दें कि इस बार क्रिस पर साउथ रीजन की 9 बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुईं थीं, जिनमें ‘सर्वम माया’ के साथ मलयालम सिनेमा के मेगास्टार मोहन लाल की फिल्म ‘वृषभ’, अरुण विजय की ‘रेटा थला’, उपेंद्र राव और शिव राजकुमार की ’45’, रोशन मेका की ‘चेंपियन’, हेबा पटेल की ‘ईशा’, आदी साई कुमार की ‘संभाला’, किच्चा सुदीप की ‘मार्क’, और विक्रम प्रभु की ‘सिराई’ शामिल थीं. लेकिन सभी फिल्मों को पछाड़ते हुए ‘सर्वम माया’ सबसे आगे निकल गई.

फिल्म की पूरी कास्ट

फिल्म ‘सर्वम माया’ को अखिल सत्यन ने डायरेक्ट किया है. फायरफ्लाई फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म में निविन पॉली, रिया शिबू, अजु वर्गीस, जनार्दन और प्रीति मुकुंदन जैसे एक्टर लीड रोल में हैं.

First published on: Jan 07, 2026 01:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.