Tere Ishk Mein Box Office Collection Day 6: एक्टर धनुष और कृति सेनन की रोमांटिक फिल्म ‘Tere Ishk Mein’ को रिलीज हुए आज 6 दिन हो गए है. फिल्म जबसे रिलीज हुई है तब से ही बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. फिल्म ने अपने पहले वीकेंड पर 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. जिसके बाद से फिल्म की कमाई का ग्राफ नीचे गिरने लगा. लेकिन इसके बाद भी फिल्म ने 6वें दिन तक 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. चलिए आपको बताते हैं कि धनुष और कृति की फिल्म ने अब तक कितने करोड़ की कमाई की?
‘Tere Ishk Mein’ की गिरी कमाई
Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, धनुष और कृति सेनन की फिल्म ‘Tere Ishk Mein’ ने छठे दिन 6.75 करोड़ का कलेक्शन किया है, जो फिल्म का अब तक का सबसे कम कलेक्शन है. इसी के साथ फिल्म ने भारत में अब तक 76.75 करोड़ का कारोबार किया है. वहीं, इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी कुल 12.84% रही, जिसमें सुबह के शो में 8.83%, दोपहर के शो में 13.28%, शाम के शो में 13.01%, और रात के शो में 16.23% रही.
यह भी पढ़ें: बड़े-बड़े धुरंधर हुए फेल! आर्यन खान ने दिग्गजों को पछाड़ 2025 के टॉप 10 डायरेक्टर्स की लिस्ट में बनाई जगह
फिल्म ने पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा
इसके अलावा, अगर धनुष और कृति सेनन की फिल्म के वर्ल्डवाइड प्रदर्शन की बात करें तो मूवी ने शानदार प्रफॉर्मेंस की. Sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘Tere Ishk Mein’ ने वर्ल्डवाइड 100.5 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले हफ्ते में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
‘Tere Ishk Mein’ से उम्मीद
फिल्म ‘Tere Ishk Mein’ की कमाई को लेकर उम्मीद जा रही हैं कि फिल्म अपनी रिलीज के दूसरे हफ्ते तक 150 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर लेगी. हालांकि, इस बीच ‘Tere Ishk Mein’ को रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ का सामना करना पड़ेगा.