सनी देओल की नई फिल्म ‘जाट’ रिलीज हो चुकी है और फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है। नॉर्थ इंडिया में फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। सनी पाजी की फिल्म को लेकर अब उनकी सौतेली मां हेमा मालिनी का रिएक्शन सामने आया है। हेमा और ईशा देओल का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस ने फिल्म ‘जाट’ पर अपनी प्रतिक्रिया दी है, जो उनको चर्चा में ले आई है।
यह भी पढ़ें: लाइलाज बीमारी के शिकार हुए मशहूर Kabul एक्टर, Eric Dane ने खुद किया रिवील
हेमा मालिनी का ‘जाट’ पर रिएक्शन
दरअसल, हाल ही में हेमा मालिनी और ईशा देओल दोनों ही एक फैशन शो में शामिल हुई थीं, जहां दोनों मां-बेटी रैंप वॉक करती भी दिखाई दी। इस दौरान हेमा मालिनी और ईशा देओल ने पैपराजी ने सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ को लेकर भी बात की।
सनी देओल की सौतेली मां हेमा मालिनी ने ‘जाट’ पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘मैंने सुना है कि फिल्म ने बंपर ओपनिंग की है, बहुत अच्छा लग रहा है कि लोगों को फिल्म पसंद आ रही है। धरम जी बहुत खुश हैं, मुझे लगता है कि फिल्म बहुत अच्छी है।’
सौतेली बहन ने की तारीफ
बड़े भाई सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ईशा देओल ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘मैं बेहद खुश हूं, ये उनकी कड़ी मेहनत है। लोगों का प्यार है उनके लिए। मूवी ने ओपनिंग डे पर अच्छी कमाई की है, उनके साथ हमेशा ऐसा ही होना चाहिए।’
रिश्तों कम हुई दूरियां
हेमा मालिनी से धर्मेंद्र ने दूसरी शादी है और इसी वजह से कभी सनी और बॉबी को हेमा मालिनी और उनके बच्चों के साथ नहीं देखा गया है। मगर साल 2023 में ‘गदर 2’ की सक्सेस पार्टी में दोनों बहनों ने सनी और बॉबी के साथ पोज देकर सबको चौंका दिया था। उस दौरान सनी अपनी बहनों को देखकर काफी इमोशनल भी हो गए थे। पहली बार हेमा मालिनी ने भी सौतेले बेटे की फिल्म की तारीफ की है, जिसे देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि वक्त के साथ दोनों परिवारों के बीच की दूरियां कम होने लगी हैं।
यह भी पढ़ें: Good Bad Ugly ने पहले दिन Jaat का निकाला दम, क्यों सनी देओल का नहीं चला जादू? ट्रेड एक्सपर्ट ने बताया