Friday, 24 January, 2025

---विज्ञापन---

‘हैंडपम’ के बाद ‘संजीवनी पहाड़’ उखाड़ेंगे Sunny Deol? Ramayana पर किए चौंकाने वाले खुलासे

Sunny Deol On Ramayana: रणबीर कपूर की रामायण में हनुमान के किरदार पर सनी देओल ने मुहर लगा दी है और इसके साथ ही उन्होंने फिल्म के बजट और मेकर्स के डर को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे भी किए हैं।

Ramayan
Ramayan

Sunny Deol On Ramayana: रामायण को लेकर पिछले पूरे साल तक जो कहानियां चली हैं, अब वो धीरे-धीरे कन्फर्म हो रही है। ये तो सब जानते हैं कि रणबीर कपूर नितेश तिवारी डायरेक्टोरियल दो पार्ट वाली रामायण में श्रीराम का किरदार निभा रहे हैं और साईं पल्लवी मां सीता का किरदार निभा रही हैं। इसके साथ ही केजीएफ सुपरस्टार यश, इस रामायण में लंकाधिपति रावण के किरदार में हैं। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि सनी देओल, इस रामायण में बजरंगी बली हनुमान का किरदार निभाएंगे। मगर इस रिपोर्ट पर कहीं से कोई कन्फर्मेशन नहीं आ रही थी। चूंकि सनी देओल का हनुमान लुक भी बाहर नहीं आया, तो कन्फ्यूज़न बरकरार था। लेकिन अब सुनी देओल ने मुंबई के KC कॉलेज में एक इवेंट के दौरान खुद ही इस राज से पर्दा उठा दिया है।

‘हनुमान’ बनेंगे सनी देओल?

हाल ही में ‘गदर’ स्टार सनी देओल मुंबई के KC कॉलेज में एक इवेंट में पहुंचे। जहां उन्होंने रामायण में हनुमान जी के किरदार की कन्फर्मेशन देते हुए बताया कि ‘रामायण’ एक लंबा प्रोजेक्ट है। इसके मेकर्स इसे अवतार और ‘प्लैनेट ऑफ एप्स’ के स्केल पर बनाने की कोशिश कर रहे हैं, सारे टेक्निशियन्स इस प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं। राइटर्स बहुत श्योर हैं कि उन्हे हर किरदार को किस तरह से प्रेजेंट करना है, नितेश तिवारी और प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा रामायण को लेकर बहुत फूंक-फूंक कर कदम रख रहे हैं।

मेकर्स को किस बात का खौफ?

इस दौरान सनी देओल ने मेकर्स के डर के पीछे की वजह का भी खुलासा किया। उन्होंने बताया कि उसकी वजह है कि पिछले साल ओम राउत ने मनोज मुंतशिर के साथ मिलकर रामायण को नई जेनेरेशन को समझाने के लिए जिस तरह प्रेजेंट किया और उस श्री राम के किरदार में प्रभास, मां सीता के किरदार में कृति सेनन, रावण बने सैफ अली खान और हनुमान जी के कैरेक्टर को जैसे पेश किया। उसके चलते बहुत बैकलैश हुआ, इतनी तोहमत लगी कि प्रोडक्शन कंपनी टी सीरीज को भी बैकफुट पर जाना पड़ा और दर्शकों से मांफी तक मांगनी पड़ी।

सेट क्यों पर बढ़ाई गई सख्ती 

बता दें कि रामायाण के पहले शूटिंग शेड्यूल के दौरान इसके सेट से कुछ तस्वीरें भी लीक हो गई थी। उसके बाद  मेकर्स ने पूरे के पूरे सेट को टेंट से ढक दिया और डे लाइट के लिए भी एक्स्ट्रा लाइट का सहारा लिया। ताकि कोई ऐसी तस्वीर लीक ना हो जाए, जिसके चलते कोई हंगामा खड़ा हो जाए।

 ‘रामायण’ में होंगे स्पेशल इफेक्ट्स

सनी देओल ने KC कॉलेज इवेंट के दौरान बताया कि आप इस रामायण में ऐसे स्पेशल इफेक्ट देखेंगे कि आपको यकीन होगा कि ये सब सच में हो रहा है, ना कि कोई स्पेशल इफेक्ट नज़र आएगा। सनी देओल ने कहा – मै सच कह रहा हूं, कि ये बहुत ही ग्रैंड और शानदार होगा और हर कोई इसे पसंद करेगा। दो दिन पहले ही रेड सी फिल्म फेस्टिवल में रणबीर कपूर ने बताया था, कि उन्होने रामायण के फर्स्ट पार्ट की शूटिंग पूरी कर ली है, और दूसरे पार्ट की शूटिंग जल्द ही शुरु करने वाले हैं।

500 करोड़ पार हुआ ‘रामायण’ का बजट

रणबीर कपूर स्टारर ये पहली फिल्म है, जिसका बजट 500 करोड़ के पार, बहुत आगे 835 करोड़ है। इसके पीछे एक बड़ी वजह है कि वॉनर् ब्रदर्स, रामायण के इंटरनेशनल प्रेजेंटर हैं और प्राइम फोकस के साथ वो रामायण को एक वर्ल्ड क्लास फिल्म की तरह प्रेजेंट करना चाहते हैं। दिवाली 2026 और दिवाली 2027 के लिए रामायण के फर्स्ट और सेकेंड पार्ट की रिलीज़ डेट को पहले ही कन्फर्म किया जा चुका है। प्राइम फोक्स की तैयारियां, मुंबई फिल्म सिटी में बने सेट्स, कॉस्ट्यूम, हथियार और स्टार्स.. ये सारी तैयारियां देखकर तो लग रहा है कि – श्रीराम का नाम लेकर इंडियन फिल्म इंडस्ट्री का सबसे बड़ा दांव खेला गया है, बाकी कहानी और प्रेजेंटेशन ढंग की हो गई, तो राम का नाम बेड़ा पार तो लगा ही देगा।

यह भी पढ़ें: एक्ट्रेस ने अपनाया इस्लाम, पिता की खुदकुशी से लगा सदमा, बर्थडे पर मिसकैरेज,पहचाना कौन?

First published on: Dec 10, 2024 06:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.