South Indian Murder Mystery Film: भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में कई अलग-अलग जोनर की फिल्में बनती हैं, जो दर्शकों को खूब पसंद भी आती हैं. इस इंडस्ट्री में एक ऐसा जोनर भी है, जिसकी फिल्में लोगों को खुद के साथ बांध लेती हैं. हम बात कर रहे हैं क्राइम, सस्पेंस, थ्रिलर और मर्डर मिस्ट्री वाले जोनर की. पिछले कुछ समय से साउथ फिल्म इंडस्ट्री इस जोनर की फिल्मों में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. इसी इंडस्ट्री से आज हम आपके लिए एक बेहतरीन मर्डर मिस्ट्री और सस्पेंस से भरी फिल्म लेकर आए हैं. लेकिन मर्डर मिस्ट्री फिल्म की कहानी में एक छोटा सा ट्विस्ट है. इस फिल्म को OTT पर बिल्कुल फ्री देख सकते हैं.
क्या है इस मर्डर मिस्ट्री फिल्म का नाम?
इस मर्डर मिस्ट्री फिल्म का नाम ‘सूक्ष्मदर्शिनी’ है. ये एक मलयालम भाषा की फिल्म है, जिसे साल 2024 में रिलीज किया गया. इसी नाम से फिल्म को हिंदी भाषा में भी रिलीज किया गया है. इस फिल्म में आपको कमाल की मर्डर मिस्ट्री के साथ-साथ जासूसी और कॉमेडी भी देखने को मिलेगी. 2 घंटे 23 मिनट की इस फिल्म का क्लाइमैक्स आपके होश उड़ा देगा. आखिरी के 20 मिनट में आपके दिमाग को काफी ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी.
यह भी पढ़ें: 2 घंटे 7 मिनट की इस रोमांटिक फिल्म से हो जाएगा प्यार, इस OTT पर देख सकते हैं मूवी
कैसी है फिल्म की कहानी?
फिल्म ‘सूक्ष्मदर्शिनी’ की शुरुआत हमारी हीरोइन उर्फ हीरो प्रिया से होती है, जो जॉब अप्लाए के लिए अपनी दोस्त रिज्यूम बनवाती है. प्रिया एक शादीशुदा महिला है, केरल में अपने पति अनथॉनी और बेटी के साथ रहती है. प्रिया काफी अच्छी पढ़ी-लिखी, लेकिन इन दिनों हाउसवाइफ है. एक दिन अचानक प्रिया के पड़ोस में एक मैनुअल नाम का शेफ अपनी मां के साथ रहने आता है. जहां मैनुअल पड़ोस के सभी लोगों से हंस-हंसकर बातें करता है. वहीं, उसकी मां घर में ही रहती है और किसी से बात नहीं करती. हालांकि, कुछ दिन देखने के बाद प्रिया को मैनुअल और उसकी मां के रिश्ते पर शक होने लगता है. इसके बाद प्रिया सच्चाई जानने के लिए कई कोशिशे करती हैं, लेकिन फेल हो जाती है. इसके बाद एक दिन अचानक मैनुअल की मां गायब हो जाती है. इसके बाद पता चलता है कि मैनुअल की मां की भूलने की बीमारी है, लेकिन प्रिया इस पर भी शक होता है. इसके बाद ही फिल्म की असली कहानी शुरू होती है, जिसका क्लाइमैक्स आपको हैरान कर देगा.
कहां और कैसे देख सकते हैं फिल्म
सस्पेंस से भरी फिल्म ‘सूक्ष्मदर्शिनी’ को आप जियोहॉटस्टार पर शानदार हिंदी डब के साथ देख सकते हैं. इस फिल्म में आपको नजरिया नाजिम, तुलसी जोसेफ, मेरिन फिलिप, अपर्णा राम और दीपक परंबोल जैसे बड़े स्टार्स देखने को मिलेंगे. इस फिल्म को IMDb पर 7.8 की रेटिंग मिली है.