बॉलीवुड एक्टर एक्टर सोनू सूद की पत्नी सोनाली सूद एक खतरनाक कार एक्सीडेंट में घायल हो गई हैं। सोमवार देर रात वो अपनी बहन और भतीजे के साथ कहीं जा रही थीं, तभी मुंबई-नागपुर हाईवे पर उनकी कार से एक ट्रक टकरा गया। सोनू सूद की पत्नी सोनाली के साथ-साथ उनकी बहन और भांजा भी इस हादसे में घायल हुए थे, ऐसे में अब डॉक्टर ने सोनाली का हेल्थ अपडेट दिया है।
यह भी पढ़ें: कॉमेडियन कुणाल कामरा को एक और झटका, अब मुंबई पुलिस ने ठुकराई ये मांग
सोनाली सूद का भीषण एक्सीडेंट
25 मार्च को अचानक सोनू सूद की वाइफ के भंयकर कार एक्सीडेंट की खबर से फैंस चौंक गए थे, हालांकि सूद ने इस बारे में बताया था कि भगवान की दुआ से उनकी पत्नी सही सलामत हैं। हालांकि सोनाली की कार की तस्वीरें सामने आई थीं, जिसकी हालत काफी खराब थी और कांच चकनाचूर होकर सड़क पर पड़े थे, जिससे साफ था कि ट्रक ने उनकी कार को तेजी से टक्कर मारी थी। सोनू 25 मार्च की सुबह नागपुर पहुंचे थे, जहां मैक्स हॉस्पिटल में सोनाली, उनकी बहन और भतीजे को आनन-फानन में भर्ती कराया गया।
डॉक्टर ने दिया हेल्थ अपडेट
नागपुर के मैक्स हॉस्पिटल में फिलहाल सोनू सूद की पत्नी सोनाली का इलाज चल रहा है और ऐसे में अस्पताल की तरफ से आधिकारिक तौर पर उनका हेल्थ अपडेट सामने आया है। बयान में कहा गया है कि ‘मिसेज सोनाली सूद, उनकी बहन और भांजे को नागपुर के मैक्स अस्पताल के इमरजेंसी डिपार्टमेंट में कथित रोड एक्सीडेंट के बाद लाया गया था। अस्पताल में आने के समय तीनों ही लोग होश में थे और उनके वाइटल साइन्स स्टेबल थे। हालांकि उनके शरीर में अलग-अलग जगह खरोंच और चोटें आई थीं।’
रिकवर कर रही हैं सोनाली सूद
बयान में आगे बताया है कि हॉस्पिटल में लाने के तीनों के टेस्ट किए गए थे, जिसमें कोई अंदरूनी चोट नहीं आई है। एक्टर की वाइफ के भांजे को तो मामूली चोट आई थीं,ऐसे में उसे फर्स्ट एड देकर डिस्चार्ज कर दिया गया था। मगर मिसेज सोनाली सूद और उनकी बहन अभी भी डॉक्टरों की देखरेख में हैं और अच्छे से रिकवर कर रही हैं, दोनों की हालत स्टेबल है।
सोनू सूद ने फैंस को कहा थैंक्यू
सोनू सूद ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लगाई है, जिसमें उन्होंने कहा, ‘दुआ में बड़ी ताकत होती है, हमने एक बार फिर इसे महसूस किया है। आपकी दुआओं और मैसेज के लिए शुक्रिया। हम आपके सहयोग की सराहना करते हैं। सोनाली और फैमिली दो अन्य मेंबर रिकवर कर रहे हैं।’
यह भी पढ़ें: दूसरी बार शूटिंग में घायल हुए वरुण धवन, तस्वीर शेयर कर दिखाई चोट