Singer Ornella Vanoni and Jimmy Cliff Passed Away: इटलियन और जमाइकन फिल्म इंडस्ट्री से 2 बहुत बुरी खबर सामने आई है. इन दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री के 2 दिग्गज गायकों, ओर्नेला वनोनी और जिमी क्लिफ, का निधन हो गया है. जहां फेमस इटलियन सिंगर ओर्नेला वनोनी ने 91 साल की उम्र में अपनी आखिरी ली. वहीं, जमाइकन सिंगर जिमी क्लिफ ने 81 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने सिंगर ओर्नेला वनोनी के निधन पर शोक व्यक्त किया है.
जियोर्जिया मेलोनी ने जताया दुख
इटलियन सिंगर ओर्नेला वनोनी ने ‘सेन्जा फाइन’ और ‘ल अपुंटामेंटो’ जैसे इंटरनेशनल हिट गाने दिए हैं. उनके निधन पर दुख व्यक्त करते हुए इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने लिखा, ‘इटली ने अपने एक अमेजिंग आर्टिस्ट को खो दिया है, जिसने हमें एक यूनिक आर्टिस्टिक विरासत दी है.’
Profondo cordoglio per la scomparsa di Ornella Vanoni, voce inconfondibile della nostra musica, che ha segnato decenni di cultura italiana e accompagnato generazioni con brani senza tempo. L’Italia perde un’artista unica, che ci lascia un patrimonio artistico irripetibile. pic.twitter.com/cBVahxhO5K
— Giorgia Meloni (@GiorgiaMeloni) November 22, 2025
यह भी पढ़ें: ‘झूठा… मक्कार…’, नॉन-वेज खाने पर जमकर ट्रोल हुए रणबीर कपूर
इटली के न्यूजपेपर ला स्टैम्पा के अनुसार, ओर्नेला वानोनी का निधन मिलान स्थित उनके घर में हार्ट अटैक की वजह से हुआ है. लाप्रेस न्यूजपेपर के अनुसार, ओर्नेला वानोनी ने 100 से अधिक एल्बम रिकॉर्ड किए, और उन्हें ‘द लेडी ऑफ इटैलियन सॉन्ग’ का टाइटल दिया गया था.

जिमी क्लिफ का निधन
दिग्गज सिंगर जिमी क्लिफ की पत्नी लतीफा चेम्बर्स ने सोशल मीडिया पर उनके निधन की खबर दी. पारिवार बयान के अनुसार, सिंगर का निधन दौरे और उसके बाद निमोनिया की वजह से हुआ. जिमी क्लिफ के निधन से जमैका के म्यूजिक हिस्ट्री के एक युग का अंत हो गया है. जिमी क्लिफ की पत्नी ने अपनी पोस्ट में लिखा ‘मुझे यह बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि मेरे पति जिमी क्लिफ दुनिया को छोड़ कर चले गए हैं.’