Shefali Jariwala Death Latest Updates: ‘बिग बॉस 13’ फेम शेफाली जरीवाला के निधन ने हर किसी को हैरान कर दिया है। परिवार के लोग और कई सेलेब्स इस बुरी खबर से बुरी तरह टूट गए हैं। फैंस भी ‘कांटा लगा गर्ल’ को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं। वहीं इसी बीच पुलिस ने शेफाली के पति पराग त्यागी और उनकी फैमिली का बयान दर्ज किया है। बयान के मुताबिक फैमिली का कहाना है कि शेफाली का पहले से ही इलाज चल रहा था और वो दवाईयां लेती थीं। आइए आपको भी बताते हैं बयान में और क्या-क्या खुलासे हुए हैं?
यह भी पढ़ें: Shefali Jariwala की मौत पर बिल्डिंग के गार्ड का बड़ा खुलासा, जांच में जुटी पुलिस और फोरेंसिक टीम
फैमिली ने बयान में क्या कहा?
शेफाली की फैमिली ने पुलिस को अपना बयान दर्ज कराते हुए बताया है कि वो पहले से ही दवाई लेती आ रही थीं। वहीं शेफाली करीब 15 साल तक मिर्गी के दौरों से पीड़ित रही थीं। अंबोली पुलिस ने शेफाली के पति पराग का बयान दर्ज किया। फोरेंसिक की टीम अपने साथ शेफाली के मेडिकल रिपोर्ट भी लेकर गई है।
रिश्तेदार पहुंचे कूपर अस्पताल
वहीं शेफाली के पिता-बहन और बाकी के रिश्तेदार भी कूपर अस्पताल पहुंच गए हैं। जहां उनके शव को पोस्टमार्टम किया जा रहा है। वहां मौजूद लोगों में उनकी करीबी दोस्त और फिटनेस ट्रेनर भी शामिल हैं। वहीं ट्रेनर ने भी ऑफ रिकॉर्ड शेफाली के की सेहत के बारे में बात की है। साथ ही उनके रूटीन के बारे में भी पुलिस को बताया।
ट्रेनर ने क्या कुछ कहा?
शेफाली की ट्रेनर ने कहा कि शेफाली अपनी सेहत को लेकर बेहद अनुशासित थीं। वो सख्त डाइट लेती थीं। साथ ही नियमित रूप से वर्कआउट भी करती थीं। वो अपनी फिटनेस पर सबसे पहले ध्यान देती थीं। ट्रेनर ने आगे कहा कि दो दिन पहले ही मेरी उनसे मुलाकात हुई थी। वो मिर्गी के दौरे को नियंत्रित करने के लिए कभी भी ठंडे पदार्थों का सेवन नहीं करती थीं। साथ ही वो हमेशा मिर्गी के दौरे को रोकने के लिए बनाए गए रूटीन का पालन करती थीं।
यह भी पढ़ें: Shefali Jariwala का फिल्मी सफर, सलमान खान की मूवी से डेब्यू; रियलिटी शोज में भी दिखाया दम