Wednesday, 3 December, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

‘8 तारीख को उनका जन्मदिन…’, धर्मेंद्र को याद कर इमोशनल हुई शर्मिला टेगोर, बोली- मैं हमेशा…

Sharmila Tagore on Dharmendra: बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र को याद कर एक्ट्रेस शर्मिला टेगोर भावुक हो गईं. चलिए जानते हैं कि उन्होंने आगे क्या कुछ कहा?

Sharmila Tagore on Dharmendra
धर्मेंद्र को याद कर शर्मिला टेगोर इमोशनल

Sharmila Tagore on Dharmendra: बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र अब हमारे बीच नहीं हैं, उनका 24 नवंबर को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. उनके निधन ने सिर्फ उनके परिवार और फैंस को ही नहीं बल्कि पूरे बॉलीवुड को हिला कर रख दिया है. अमिताभ बच्चन से लेकर सलमान खान और जितेंद्र तक उन्हें याद करके बार-बार भावुक हो चुके हैं. हाल ही में हिंदी सिनेमा की एक्ट्रेस और धर्मेंद्र की दोस्त शर्मिला टेगोर भी उन्हें याद कर भावुक हो गईं. उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र ऐसे इंसान थे, जिन्हें वो हमेशा याद रखेंगी. चलिए जानते हैं कि उन्होंने आगे क्या कुछ कहा?

शर्मिला टैगोर ने किया धर्मेंद्र को याद

एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर हाल ही में एक कार्यक्रम के लिए दिल्ली हुई थी. यहां कार्यक्रम के बाद उन्होंने मीडिया से बात की. इस दौरान एक्ट्रेस शर्मिला ने PTI से बात करते हुए धर्मेंद्र को याद किया. शर्मिला टैगोर ने बताया कि उन्होंने हाल ही फिल्म ‘अनुपमा’ देखी थी. इसके बाद वो धर्मेंद्र को याद कर इमोशनल हो गई और कहा, ‘वह सच में एक बहुत अच्छे इंसान थे और हम सब उन्हें इसी तरह याद रखेंगे. मैं उन्हें बहुत मिस करूंगी.’

यह भी पढ़ें: ‘लोगों के आगे कैरेक्टर…’, Bigg Boss 19 से बाहर आते ही तान्या मित्तल पर बरसे शहबाज बदेशा, कहा- ये औरत

8 तारीख को उनका जन्मदिन…

शर्मिला टैगोर ने आगे धर्मेंद्र के बर्थडे को याद करते हुए कहा, ‘8 दिसंबर को उनका जन्मदिन है. हम सभी 8 तारीख को उनका जन्मदिन मनाएंगे. मैंने उनके साथ ‘चुपके चुपके’ में काम किया है, वह फिल्म हमेशा एवरग्रीन रहेगी. बता दें कि शर्मिला टैगोर ने धर्मेंद्र के साथ कई हिट फिल्मों में काम किया है, जिसमें ‘देवर’, ‘एक महल हो सपनों का’, और ‘यकीन’ जैसी फिल्में शामिल हैं.

जितेंद्र भी हुए भावुक

हाल ही में एक्टर जितेंद्र भी इंडियन ‘आइडल 16’ में अपने दोस्त धर्मेंद्र को याद कर भावुक हो गए थे. उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र बहुत ही नेक दिल इंसान थे. उनकी जिंदगी में धर्मेंद्र का काफी योगदान है. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

First published on: Dec 03, 2025 11:22 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.