Wednesday, 22 January, 2025

---विज्ञापन---

66 की उम्र में भी क्यों कुंवारे हैं Mukesh Khanna, ‘शक्तिमान’ ने तोड़ी चुप्पी

Mukesh Khanna On Remaining Bachelor: 'शक्तिमान' और 'भीष्म पितामह' का जबरदस्त किरदार निभाने वाले एक्टर मुकेश खन्ना 66 साल की उम्र में भी कुंवारे हैं। हाल ही में एक्टर ने अभी तक शादी न करने पर बात की है। आइए देखते हैं कि एक्टर ने क्या बताया है।

Mukesh Khanna On Remaining Bachelor
Mukesh Khanna On Remaining Bachelor

Mukesh Khanna On Remaining Bachelor: इंडस्ट्री में स्टार की लाइफ, रिश्ते और उनके फैसलों को लेकर हमेशा चर्चा में आ जाती है। स्टार्स की फिल्म से जुड़ी कहानी हो या फिर उनकी लाइफ की सीक्रेट यौ फिर शादी से जुड़े फैसले हों ये सब फैंस को काफी एक्साइटेड करते हैं। इसी तरह से बॉलीवुड एक्टर मुकेश खन्ना हैं उनकी लाइफ सुर्खियों में रहती है। कभी दूसरे स्टार्स के साथ जुड़े विवाद को लेकर तो कभी उनके खुद के फैसलों को लेकर। हाल ही में एक्टर ने बताया है कि 66 साल की उम्र में भी वो कुंवारे क्यों हैं। आइए जानते हैं कि एक्टर ने क्या बोला है।

बदलते रिश्तों पर मुकेश खन्ना ने की बात  

अभिनेता ने आज के समय में रिश्तों के बदलते नेचर पर अपने थॉट्स शेयर किए हैं। एक्टर ने कहा, “आज के समय में बेटा-बेटी ट्रेडिशनल एक्सपेक्टेशन को नहीं मानते हैं। शादी तो लोगों के भाग्य में लिखी होती हैं, जहां दो सोल का एक-साथ में मिलन होता है। लेकिन दोनों के स्वभाव और कर्म अलग होते हैं। हम अक्सर खुद को अजेय समझते हैं, लेकिन सच में हम सिर्फ अपनी इनर सोल हैं।”

शादी न करने की मजाकिया अंदाज में बताई वजह

मुकेश खन्ना ने खुद को बताया के शादी न करना उनका फैसला किसी व्रत या खास वजह से जुड़ा नहीं है। मजाकिया अन्दाज में एक्टर ने कहा, “शायद यह मेरे भाग्य में नहीं लिखा। ऐसा नहीं है कि मैंने भीष्म प्रतिज्ञा ली है। हो सकता है कि स्कूल के फंक्शन में व्रतों का पाठ इतनी मजबूती से किया हो कि किस्मत ने मेरी शादी की करने के रास्तों को ही बंद कर दिया हो।”

यह भी पढ़ें: ‘मुझे जोरदार थप्पड़ पड़ा…’ जब सोनम खान को बोल्ड फोटोशूट कराना पड़ गया था भारी

शादी के सवालों को किया इग्नोर

मुकेश खन्ना से जब पूछा गया कि उन्होंने अब तक शादी क्यों नहीं की है। क्या वह कभी शादी करेंगे भी या नहीं। इसपर जवाब देते हुए एक्टर ने कहा, ” इसपर कोई कॉमेंट नहीं करूंगा। इस तरह के सवाल अगर इंटरव्यू में पूछे जाते हैं तो मैं उन्हें इग्नोर कर देता हूं।”

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: खुद को क्यों थप्पड़ मारने लगी सारा? Edin और कशिश ने पलट दिया गेम

First published on: Dec 19, 2024 08:35 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.