Satish Shah Death: बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपनी मौजूदगी से जान फूंकने वाले एक्टर सतीश शाह अब हमारे बीच नहीं रहे. उनके निधन की खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर, राकेश बेदी और जॉनी लिवर ने उनके निधन पर अपना दुख बयां किया है. इसी बीच अस्पताल की तरफ से उनकी मेडिकल कंडीशन और मौत को लेकर एक बयान जारी किया गया है. जिसमें अस्पताल ने बताया कि एक्टर सतीश अपने घर में बेहोश पाए गए थे. अस्पताल की मेडिकल टीम द्वारा उन्हें CPR दिया गया. लेकिन इसके बाद भी वो होश में नहीं आए. चलिए जानते हैं कि अस्पताल ने अपने बयान में और क्या-क्या खुलासे किए है?
CPR देने के बावजूद नहीं बचे…
मुंबई के पीडी हिंदुजा हॉस्पिटल एंड मेडिकल रिसर्च सेंटर ने सतीश शाह के निधन के बाद एक बयान जारी किया है. इस स्टेटमेंट में अस्पताल ने बताया कि उन्हें एक इमरजेंसी कॉल आया था. इसके तुरंत बाद ही अस्पताल की तरफ से एम्बुलेंस उनके पास भेजी गई. वे घर में बेहोश थे. बिना देरी किए उन्हें एम्बुलेंस में रखा गया. जहां मेडिकल टीम की तरफ से एम्बुलेंस में ही उन्हें सीपीआर शुरू कर दिया गया. लेकिन कई कोशिशों के बाद भी सतीश शाह को बचाया नहीं जा सका.
यह भी पढ़ें: Thamma ने 5 दिन में कमाए 100 करोड़, जानें कहां तक पहुंची Ek Deewane Ki Deewaniyat की कमाई
सतीश शाह के निधन का दुख
अस्पताल की इस प्रेस रिलीज में आगे कहा गया कि ‘हम दिग्गज अभिनेता सतीश शाह के निधन से बहुत दुखी हैं. इस कठिन समय में हम उनके परिवार, मित्रों और फैंस के लिए हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं.’ मालूम हो कि सतीश शाह का 25 अक्टूबर को किडनी फेल होने की वजह से 74 साल की उम्र में निधन हो गया.
We are deeply saddened by the passing of Mr. Satish Shah, celebrated actor, revered mentor, and distinguished FTII alumnus, who also served as a member of FTII’s Governing Council and FTII Society. pic.twitter.com/oaZ8qhRozD
— FTII (@FTIIOfficial) October 25, 2025
किडनी ट्रांसप्लांट के बाद बिगड़ी तबियत
साराभाई वर्सेस साराभाई के प्रोड्यूसर जेडी मजेठिया ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि पिछले कुछ महीनों से सतीश काफी बीमार थे. इसी वजह से उनका किडनी ट्रांसप्लांट भी हुआ था, जिसके बाद में उन्हें इंफेक्शन हो गया.