Thursday, 30 October, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

‘पंचायत’ के प्रधान जी संग मिलकर पत्नी ने दिया धोखा, धोंदु… जस्ट चिल करता रह गया ये एक्टर; उड़ चुकी मरने की अफवाह

Bollywood Actor: 'पंचायत' के प्रधान जी के इस एक्टर की पत्नी के साथ अफेयर के किस्से मशहूर हैं. इस एक्टर को शादी में धोखा मिला और उनका घर टूट गया. इस एक्टर को जीते जी लोगों ने श्रद्धांजलि तक दे डाली थी. अब ये एक्टर कौन हैं जो इस तरह की खबरों से सुर्खियों में आए? चलिए पता करते हैं.

Sunjay Mishra, Sunjay Mishra Birthday
इस एक्टर को पत्नी ने किया था चीट. (Photo Credit- Social Media)

Bollywood Actor: बॉलीवुड के एक्टर की शादीशुदा जिंदगी को लेकर काफी अफवाहें उड़ी हैं. इस एक्टर की पत्नी पर सरेआम एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर करने के आरोप लगे और उनके बारे में मीडिया में कई खुलासे हुए. इस धोखे के बाद बॉलीवुड के मशहूर एक्टर ने पत्नी से तलाक ले लिया. ये विवादित शादीशुदा जिंदगी बिताने वाले शख्स कोई और नहीं बल्कि संजय मिश्रा हैं, जिन्हें आपने ‘गोलमाल’, ‘धमाल’, ‘दिलवाले’, ‘मसान’ और ‘भूल भुलैया 3’ जैसी फिल्मों में देखा होगा. उन्हें लेकर एक किस्सा बॉलीवुड गलियारों में काफी मशहूर है कि उनकी पत्नी का ‘पंचायत’ के प्रधान जी के साथ चक्कर चल रहा था. पूरा मामला क्या है? चलिए जानते हैं.

यह भी पढ़ें: Entertainment News LIVE: सोनाक्षी सिन्हा ने पति जहीर इकबाल संग बनाई लाइफलाइन, फोटो वायरल

संजय मिश्रा की पत्नी का था रघुबीर यादव संग अफेयर

‘पंचायत’ के प्रधान जी का किरदार निभाकर मशहूर हुए एक्टर रघुबीर यादव पर उनकी पत्नी पूर्णिमा खरगा ने संगीन आरोप लगाए थे. इस दौरान एक्टर संजय मिश्रा और उनकी पत्नी रोशनी अचरेजा भी सुर्खियों में छा गए थे. दरअसल, पूर्णिमा का कहना था कि रघुबीर यादव का संजय मिश्रा की पत्नी रोशनी अचरेजा के साथ अफेयर है. इतना ही नहीं उन्होंने रघुबीर और रोशनी के साथ में बेटा होने का भी खुलासा किया था. पूर्णिमा ने मीडिया को बताया था कि उनके पति उसी बिल्डिंग में रहते थे जहां संजय मिश्रा और उनकी पत्नी रहती थीं. रघुबीर अक्सर उनके घर जाते थे और एक्टर की पत्नी से दोस्ती कर बैठे.

यह भी पढ़ें: NSD के टॉपर ने एक्टिंग छोड़ ढाबे पर धोए बर्तन, अपने ही नौकर से काम मांगने की आई नौबत, पहचाना?

लिव-इन में थे रघुबीर यादव और संजय मिश्रा की पत्नी

पूर्णिमा खरगा ने दावा किया कि रघुबीर यादव और संजय मिश्रा की पत्नी रोशनी को एक-दूसरे से प्यार हुआ और रोशनी प्रेग्नेंट हो गईं. इसके बाद संजय मिश्रा पत्नी से अलग हो गए और उन्होंने तलाक ले लिया. रघुबीर यादव और रोशनी के लिव-इन में रहने की बात भी सामने आई थी. पूर्णिमा ने बताया था कि रघुबीर ने खुद लिव-इन वाली बात कोर्ट में एक्सेप्ट की थी. इसके अलावा इस साल संजय मिश्रा अपने निधन की झूठी खबरों के कारण भी चर्चा में आए थे. इंटरनेट पर तेजी से ये खबर फैल गई थी कि संजय मिश्रा इस दुनिया में नहीं रहे.

संजय मिश्रा की मौत की फैली थी अफवाह

फैंस ने एक्टर की आत्मा की शांति के लिए दुआएं मांगना और उन्हें श्रद्धांजलि देना भी शुरू कर दिया था. हालांकि, एक्टर एक दम सही सलामत थे यानी वो अपनी फिल्म के मशहूर डायलॉग ‘धोंदु… जस्ट चिल’ की तरह चिल कर रहे थे और कुछ लोगों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. आपको बता दें, संजय मिश्रा बॉलीवुड और टीवी जगत के नामी एक्टर हैं. उनके कॉमेडी रोल्स को छोटे और बड़े पर्दे पर बेहद पसंद किया गया है.

First published on: Oct 05, 2025 01:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.