कॉमेडियन समय रैना साल की शुरुआत में अपने शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ को लेकर सुर्खियों में रहे। वहीं अब कॉमेडियन ने एक पॉडकास्ट में ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ पर बात की है। वहीं जब उनसे शो की वापसी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बेहद इंटरेस्टिंग जवाब दिया। शो से जुड़ी कानूनी कार्रवाई से जूझते हुए समय धीरे-धीरे स्टेज पर वापसी कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर अपने स्टेज शो को लेकर पोस्ट भी शेयर की थी। चलिए आपको बताते हैं कॉमेडियन ने शो की वापसी पर क्या कुछ कहा?
यह भी पढ़ें: Bhool Chuk Maaf ओपनिंग डे पर कितनी करेगी कमाई? क्या कहते हैं एडवांस बुकिंग के आंकड़े?
पॉडकास्ट में खुलकर की बात
दरअसल हाल ही में समय ने राज शमानी के पॉडकास्ट में ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ को लेकर बात की। राज ने जब समय से पूछा कि क्या इंडियाज गॉट लेटेंट कभी वापस आएगा? तो इस पर समय ने अपनी हाजिर जवाबी और अपने खास अंदाज में बेहद इंटरेस्टिंग जवाब दिए।
शो की वापसी पर क्या बोले समय?
शो की वापसी से जुड़े सवाल पर समय ने कहा कि वो तो समय ही बता पाएगा। मैं नहीं, समय। समय सबसे अच्छा मरहम है। वहीं कॉमेडियन ने अपने नाम के दोहरे अर्थ का इस्तेमाल करते हुए मुस्कुराकर आगे कहा कि अच्छी चीजों में समय लगता है। कॉमेडियन के इस जवाब से सोशल मीडिया पर एक बार हलचल शुरू हो गई है। फैंस तो पहले से ही शो की वापसी के बारे में बातें कर रहे हैं।
फरवरी में हुआ था विवाद
बता दें फरवरी में ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया की आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद काफी बवाल मचा। रणवीर और समय के साथ-साथ पैनल में शामिल होने वाली अपूर्वा मखीजा पर भी कार्रवाई हुई। इनके खिलाफ इस मामले पर केस दर्ज भी हुआ। वहीं विवाद के बाद रणवीर अल्लाहबादिया ने अपना पॉडकास्ट फिर से शुरू कर दिया है। साथ ही अपूर्वा मखीजा की भी वापसी हो गई है। वहीं अब समय भी धीरे-धीरे ट्रैक पर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Mission Impossible 8 की कमाई में गिरावट, Raid 2 का दबदबा बॉक्स ऑफिस पर अभी भी बरकार