---विज्ञापन---

‘काफी कंट्रोवर्सी देख चुके हम’, सलमान खान ने सिकंदर के इवेंट पर ऐसा क्यों कहा?

सलमान खान ने परिवार और कॉन्ट्रोवर्सीस को लेकर बात की है जिसमें उन्होंने ट्रेलर लॉन्च में पहुंचे सलीन खान का भी जिक्र किया है। उनकी फिल्म सिकंदर के रिलीज से पहले एक्टर का ये वीडियो वायरल हो रहा है।

salman khan
salman khan

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का नाम आए दिन किसी न किसी कॉन्ट्रोवर्सी में सुनने को मिलता है। अब एक्टर की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर 30 मार्च, ईद के मौके पर रिलीज होने के तैयार है। फिल्म के लिए रखी गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान ने कई मुद्दों पर खुलकर बात की है फिर चाहे उनको मिले डेथ थ्रेट्स, कॉन्ट्रोवर्सीस के बारे में हो या उनके परिवार और करियर पर हो। इसी बीच उनके वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें वह फिल्म सिकंदर के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पहुंचे अपने पिता सलीम खान की मौजूदगी और अपने परिवार को लेकर खुलकर बात की है। आइए जानते हैं कि एक्टर ने क्या कहा है।

सलमान ने विवादों पर क्या कहा?

इवेंट के दौरान जब सलमान खान से कॉन्ट्रोवर्सी के बारे में पूछा गया तो, इसपर उन्होंने कहा, “हम बहुत सारी कंट्रोवर्सीज़ से गुजर चुके हैं, हमें अब कोई विवाद नहीं चाहिए। हम चाहते हैं कि हमारा परिवार बिना किसी विवाद के जिंदगीभर शांतिपूर्वक रहे। हमने पहले ही बहुत कुछ देख लिया है।” इस मौके पर उन्होंने अपने परिवार और विवादों से दूरी बनाए रखने की इच्छा भी जाहिर की।

सलीम खान क्यों हुए थे इवेंट में शामिल

सलामान खान से पिता और फिल्म निर्माता सलीम खान के ट्रेलर लॉन्च में आने को लेकर सवाल किया गया। इसे लेकर एक्टर ने बताया कि जब वह सिकंदर के ट्रेलर लॉन्च पर जाने के लिए घर से निकले, तो उनके पिता सलीम खान ने भी साथ चलने की इच्छा जताई। उन्होंने कहा, “जब मैं घर से निकल रहा था, तो पापा ने कहा कि वह भी मेरे साथ चलेंगे। परिवार के सभी लोग हैरान रह गए और पूछने लगे कि पापा को अचानक क्या हो गया?”

यह भी पढ़ें:  Saif Ali Khan पर हमले में मेरा मुवक्किल बेकसूर, आरोपी शरीफुल के वकील का दावा

प्रेस के रिएक्शन को देखने पहुंचे सलीम खान

सलमान खान ने आगे बताया कि ट्रेलर लॉन्च के दौरान उनके पिता ने 8-10 सीढ़ियां चढ़कर पीछे की ओर जाकर बैठना पसंद किया। उन्होंने कहा, “पापा ने आगे बैठने के बजाय पीछे जाकर बैठना चुना क्योंकि वह प्रेस का रिएक्शन देखना चाहते थे। वह आज भी सम्मानित और प्रिय हैं, और उनकी मौजूदगी मेरे लिए बहुत मायने रखती है।”

यह भी पढ़ें: सलमान खान के राम मंदिर वाली घड़ी पहनने पर विवाद, एक्टर पर भड़क उठे मौलाना

First published on: Mar 29, 2025 10:53 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.