सलमान खान की अपकमिंग मूवी ‘सिकंदर’ (Sikandar) ईद पर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इसकी रिलीज डेट फाइनली रिवील हो गई है। मूवी 30 मार्च को सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार है। दिलचस्प बात ये है कि इसे शुक्रवार की जगह रविवार को रिलीज किया जा रहा है। वहीं अब फिल्म के डायरेक्टर एआर मुर्गदास ने मूवी की कहानी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि ‘सिकंदर’ में भी ‘गजनी’ जैसे सरप्राइज फैक्टर देखने को मिलने वाला है। आइए आपको भी बताते हैं डायरेक्टर ने मूवी की कहानी को लेकर और क्या कुछ कहा?
यह भी पढ़ें: टीवी के टॉप 10 एक्टर्स की लिस्ट में आगे निकला ये हैंडसम हंक, ‘अनुपमा’ को पछाड़ बना नंबर वन; देखें कौन-किस पोजीशन पर?
डायरेक्टर ने सरप्राइज एलिमेंट किया रिवील
डायरेक्टर एआर मुर्गदास ने हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया को इंटरव्यू दिया। उन्होंने इंटरव्यू में रिवील किया कि आमिर खान की ‘गजनी’ मूवी की तरह ही इस मूवी में भी सरप्राइज एलिमेंट देखने को मिलने वाला है। उन्होंने आगे बताया, ‘मूवी में फैमिली की भावनाएं भी दिखाई गई हैं। साथ ही इस मूवी में गजनी जैसी ही लव स्टोरी भी दिखाई गई है। ‘गजनी’ में गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड की कहानी दिखाई गई है, वहीं ‘सिकंदर’ पति-पत्नी की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है।’
डायरेक्टर ने आगे कहा, ‘लोगों को ‘गजनी’ एक साइको थ्रिलर मूवी लगी थी लेकिन उसमें असिन और आमिर की लव स्टोरी एक सरप्राइज फैक्टर था। इसी तरह ‘सिकंदर’ में भी आपको वही देखने को मिलने वाला है। दर्शकों को ये एलिमेंट काफी प्रभावित करने वाला है।’
मूवी में कौन-कौन?
सलमान खान की इस मूवी में भरपूर एक्शन सीन्स देखने को मिलने वाले हैं। वहीं मूवी के तीन गाने रिलीज हो चुके हैं, जो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। मूवी की कास्ट की बात करें तो सलमान खान के साथ-साथ मूवी में रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी, सुनील शेट्टी, प्रतीक बब्बर और सत्यराज मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। वहीं मूवी ईद के खास मौके पर दस्तक देने वाली है।
यह भी पढ़ें: सलमान के करोड़ों फैंस को ईद का तोहफा, ‘सिकंदर’ की रिलीज को लेकर बड़ा अपडेट