Saturday, 27 September, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

‘अगर मर्डर कर दिया है तो…’ अपने लोगों को बचाने के लिए किस हद से गुजरेंगे सलमान खान? शो में बताया

Salman Khan Will Definitely Lie to Protect His Loved Ones: सलमान खान 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' शो पर बतौर गेस्ट पहुंचे, जहां उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी पर्सनैलिटी ऐसी बना रखी है कि हर कोई उनसे डरता है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि क्या वह अपने लोगों को बचने के लिए झूठ बोलेंगे?

Salman Khan Will Definitely Lie to Protect His Loved Ones
सलमान खान ने बताया क्या अपनों को बचाने के लिए झूठ बोलेंगे? (photo source- social media)

Salman Khan Will Definitely Lie to Protect His Loved Ones: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान हालही में टॉक शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ में पहले गेस्ट के तौर पर नजर आए. इस एपिसोड में उनके साथ आमिर खान भी मौजूद थे. शो पर चारों स्टार्स खूब मस्ती मजाक करते दिखाई दिए. शो में ट्विंकल ने उनसे गेम में एक सवाल पूछा कि अगर आप किसी से प्यार करते हैं और उसकी सुरक्षा के लिए आपको झूठ बोलना पड़े, तो क्या यह सही है? इस सवाल का जवाब उन्हें ‘हां’ या ‘ना’ में देना था. आइए आपको बताते हैं सलमान ने क्या कहा?

सलमान खान का जवाब

गेम के मुताबिक उन्हें अपने जवाब के हिसाब से अलग-अलग साइड पर खड़ा होना था. अगर जवाब ना है तो रेड साइड पर खड़ा होना था, और हां है तो ग्रीन वाली साइड पर. ट्विंकल के सवाल का जवाब देते हुए सलमान पहले ना वाली साइड पर खड़े थे और कहा कि यह पूरी तरह से झूठ पर निर्भर करता है. अगर सफेद झूठ है तो कोई बात नहीं है. लेकिन आप किसी से प्यार करते हो और वह शख्स गलत है फिर भी आप खुलकर उसके लिए झूठ बोल रहे हैं, तो यह बिल्कुल गलत है.

इस पर बाकी लोगों ने उनसे पूछा की अगर वह ऐसी परिस्थिति में होंगे तो क्या करेंगे. इस बात पर सलमान ने कहा कि यह तो स्थिति पर निर्भर करता है ना और आगे कहा कि अगर खून कर दिया है तो झूठ बोलेंगे. इसके बाद सभी आपस में बहस करने लगे, तभी बीच में सलमान ने अपनी साइड बदलते हुए कहा कि वह अपने लोगों को बचाने के लिए 1000% झूठ बोल सकते हैं, चाहे इसके लिए कुछ भी करना पड़े.

सबको लगता है सलमान से डर

बातचीत में आगे जब ट्विंकल ने कहा कि सब लोग सलमान से डरते हैं, तो भाईजान ने जवाब दिया कि यह डर दिखाना उन्हें बहुत महंगा पड़ता है. उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह से वह चलते हैं या कहीं जाते हैं तो सब यही सोचते हैं कि उनमे बहुत एटीट्यूड है और उन्हें किसी चीज से कोई फर्क नहीं पड़ता. सलमान ने बताया कि उन्होंने ऐसी पर्सनैलिटी इसलिए बनाई है ताकि कोई उनसे उलझे नहीं. बचपन में लोग उनके पास आकर कहा करते थे कि वह बहुत प्यारे हैं और उनके बालों में हाथ फेरने लगते थे. इन चीजों को रोकने के लिए वह ऐसे एक्सप्रेशन बनाए रखते हैं कि सबको यह लगे कि उनसे दूर ही रहना चाहिए

First published on: Sep 27, 2025 04:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.