सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी बहुचर्चित फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, यह फिलम 30 मार्च को सिनेमाघर में दस्तक देने आ रही है। फिलहाल भाईजान ‘सिकंदर’ के प्रमोशन में जुटे हुए हैं और बीती रात उन्होंने मुंबई में एक होटल में मीडियाकर्मियों से खास बातचीत की। इस दौरान भाईजान ने अपनी फिल्म के साथ-साथ बॉलीवुड में नपोटिज्म की बहस पर भी अपना पक्ष रखा। इतना ही नहीं सुपरस्टार ने नोपोटिज्म के बारे में बोलते हुए मजाकियां अंदाज में कंगना रनौत का भी जिक्र कर डाला। बॉलीवुड में नेपोटिज्म की बहस अक्सर ही विवादों में रहती है और कई बड़े स्टार्स तक इसे लेकर अपना पक्ष रख चुके हैं, अब भाईजान ने भी इस पर खुलकर बात की है।
यह भी पढ़ें: लॉरेंस गैंग की धमकियों पर सलमान खान ने तोड़ी चुप्पी, बोले- ‘अल्लाह- भगवान साथ है…’
‘सेल्फ-मेड’ स्टार पर क्या बोले सुपरस्टार
सलमान खान आज बॉलीवुड पर राज करते हैं और उनका इंडस्ट्री में अलग ही दबदबा है। ऐसे में इस दौरान सलमान खान से जब ‘सेल्फ-मेड’ स्टार होने के बारे में सवाल पूछा गया, तब एक्टर ने कहा,’इस दुनिया में कोई भी इंसान सेल्फ-मेड नहीं है। मैं इसमें यकीन नहीं करता। ये सब टीम वर्क है, अगर मेरे पिता इंदौर से मुंबई नहीं आते तो मैं वहां खेती कर रहा होता। यह उनका निर्णय था।’
सलमान खान के पास था ऑप्शन
इस बारे में आगे सुपरस्टार ने कहा, ‘मेरे पिता यहां आए, फिल्मों में काम किया। अब, मैं उनका बेटा हूं। मैं या तो वापस जा सकता हूं या यहीं रह सकता हूं। लोग इन सबके लिए नए-नए शब्द लाते हैं, जैसे कि आप सभी अक्सर जिस चीज का इस्तेमाल करते हैं – नेपोटिज्म। मुझे यह पसंद है।’ बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर सबसे ज्यादा कंगना रनौत सवाल खड़े करती आई हैं और ऐसे में भाईजान ने इस दौरान उनका भी जिक्र कर दिया। चलिए जानते हैं कि सलमान खान ने क्यों नेपोटिज्म पर बोलते हुए कंगना रनौत का नाम लिया।
सलमान खान ने क्यों किया कंगना का जिक्र
दरअसल, सलमान खान से एक रिपोर्टर ने रवीना टंडन की बेटी राशा के बॉलीवुड में आने का जिक्र किया। मगर एक्टर ने सुनते ही चौंकते हुए ‘कंगना की बेटी आ रही है?’ हालांकि जब रिपोर्टर ने उनको क्लीयर कर दिया, तब भाईजान ने मजाकियां अंदाज में कहा, ‘अब कंगना की बेटी आएगी, तो फिल्म करेंगी, या राजनीति जॉइन करेंगी, तो उनको भी….’ जब रिपोर्टर ने नेपोटिज्म का नाम लिया, तो सलमान ने कहा, ‘हां उसे कुछ और करना होगा।’ हालांकि यह सब सलमान खान ने मजाकियां अंदाज में कहा है।
यह भी पढ़ें: मोहनलाल की ‘L2 एम्पुरान’ में हॉलीवुड जैसा एक्शन! मूवी देखने से पहले जान लें ऑडियंस रिव्यू