Riteish Deshmukh and Genelia D’souza: बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा जोड़ों में से एक रितेश देशमुख और जेनेलिया देशमुख की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। दोनों की मुलाकात 2003 में फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ के दौरान हुई थी, जो उनकी पहली फिल्म भी थी। नौ साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने 2012 में शादी कर ली। आज वे दो बेटों के माता-पिता हैं। लोग उन्हें पावर कपल के नाम से जानते हैं। लेकिन क्या आपको पता है रितेश ने जेनेलिया से शादी करने के बाद सारे पैट्रीआर्कल रूल्स तोड़ दिए। रितेश ने अपनी बीवी के आठ बार पैर छूकर साबित कर दिया कि उन्हें समाज की कोई फिक्र नहीं है।
यह भी पढ़ें: खत्म होगा Anupama और सौतेली बेटी ईशा के बीच विवाद? रूपाली की वकील सना का खुलासा
शादी की अनोखी रस्म
बता दें रितेश और जेनेलिया की शादी महाराष्ट्रीयन और क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से हुई थी। शादी के दौरान एक खास रस्म ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा, जिसमें रितेश को जेनेलिया के पैर आठ बार छूने पड़े। ये न केवल देखने में बेहद प्यारा था, बल्कि इसने समाज के रूल्स को भी चेतावनी दी।
‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ में जेनेलिया हुईं इमोशनल
डांस रियलिटी शो ‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ के शादी स्पेशल एपिसोड में जब एक कंटेस्टेंट ने ‘माही वे’ गाने पर परफॉर्म किया, तो जेनेलिया इमोशनल हो गईं। उन्होंने कहा कि इस परफॉर्मेंस ने उन्हें उनकी शादी की याद दिला दी। उन्होंने आगे भी बताया कि पारंपरिक शादियां बेहद खास होती हैं।
रितेश और जेनेलिया की फिल्में
रितेश देशमुख और सलमान खान के बीच गहरी दोस्ती है। साल 2022 में आई रितेश और जेनेलिया की मूवी ‘वेड’ में सलमान खान ने एक कैमियो भी किया था। वहीं जेनेलिया और रितेश एक साथ कई मूवीज में नजर आ चुके हैं। उन्होंने ‘तुझे मेरी कसम’, ‘तेरे नाल लव हो गया’ और ‘वेड’ जैसी मूवीज बॉलीवुड को दी। दोनों पावर कपल फैंस के दिलों पर राज कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Kannappa में Prabhas के भयानक रुद्र अवतार को देख क्या बोले फैंस, जानें रिलीज डेट से लेकर बाकी डिटेल